ETV Bharat / state

सुलतानपुर : जिला मंडी में आवारा पशु कर रहे लाखों का नुकसान - जिला मंडी

जिला मंडी में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. व्यापारियों का कहना है कि ये पशु रोज लाखों का नुकसान करवा देते हैं. बता दें कि जिले में तीन गौशाला बनाई इसके बावजूद आवारा पशु खुलेआम घूम रहे हैं.

आवारा पशु
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 9:53 AM IST

सुलतानपुर : मुख्यमंत्री योगी के फरमान पर जिले में तीन गोशाला है और वो भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि कई बीघे में संचालित है. यहां पर हजारों की संख्या में मवेशी रखे गए हैं लेकिन सिर्फ कागजों पर. वहीं जिला मंडी आवारा पशुओं से भर गई है. ये पशु मंडी में रोजाना लाखों का नुकसान कर रहे हैं.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता आशुतोष मिश्रा.

मामला अमहट मंडी का है, यह जिले की सबसे बड़ी मंडी है और यहां से सभी तहसीलों को फल अनाज और सब्जी की आपूर्ति की जाती है. साथ ही अन्य जिलों में भी आपूर्ति की जाती है. लेकिन यहां पर अब आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. ये आवारा पशु दिनभर मंडी में घूमते रहते हैं और लाखों के फल, अनाज और सब्जियों का नुकसान करते हैं.

वहीं व्यापारियों के शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. वहीं इस मामले पर सदर एसडीएम लाल जी राम ने जल्द ही कार्रवाई की बात कही है.

सुलतानपुर : मुख्यमंत्री योगी के फरमान पर जिले में तीन गोशाला है और वो भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि कई बीघे में संचालित है. यहां पर हजारों की संख्या में मवेशी रखे गए हैं लेकिन सिर्फ कागजों पर. वहीं जिला मंडी आवारा पशुओं से भर गई है. ये पशु मंडी में रोजाना लाखों का नुकसान कर रहे हैं.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता आशुतोष मिश्रा.

मामला अमहट मंडी का है, यह जिले की सबसे बड़ी मंडी है और यहां से सभी तहसीलों को फल अनाज और सब्जी की आपूर्ति की जाती है. साथ ही अन्य जिलों में भी आपूर्ति की जाती है. लेकिन यहां पर अब आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. ये आवारा पशु दिनभर मंडी में घूमते रहते हैं और लाखों के फल, अनाज और सब्जियों का नुकसान करते हैं.

वहीं व्यापारियों के शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. वहीं इस मामले पर सदर एसडीएम लाल जी राम ने जल्द ही कार्रवाई की बात कही है.

Intro:शीर्षक : योगी की मंडी में सांडों का आतंक, व्यापार बदल रहे फल-अनाज-सब्जी कारोबारी।


मुख्यमंत्री योगी के फरमान पर जिले में तीन गौशाला है। यह छोटी मोटी नहीं वरन कई बीघे में संचालित ऐसी गौशालाए हैं , जहां कागज में हजारों की संख्या में मवेशी रखे गए हैं। उन्हें चेहरा दिया जाता है । पानी दिया जाता है और संरक्षण किया जाता है। लेकिन असल तस्वीर जुदा है। गाय और सांड से जिला मुख्यालय की मंडी भर गई है । जिससे रोजाना लाखों का फल सब्जी और अनाज नष्ट हो रहा है। घुमंतू जानवर बाढ़ तोड़ दे रहे हैं । कारोबारी और मजदूरों को घायल कर रहे हैं। शिकायतें फल एवं व्यापार मंडल के ज्ञापन पर मिल रही हैं। बावजूद कोई वास्तविक हल नहीं निकाला जा पा रहा है। ऐसे में व्यापारी कारोबार छोड़ने को लेकर योजनाएं बनाने लगे हैं।




Body:मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय की अमहट मंडी से जुड़ा हुआ है। यह जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी मंडी है। जहां से सभी तहसीलों को फल अनाज और सब्जी की आपूर्ति की जाती है। नगर पंचायत कादीपुर, दोस्तपुर और कोइरीपुर इसकी सहयोगी मंडियां है। अपेक्षाकृत छोटी हैं और उनका विस्तार भी कम है । वहां व्यापारियों की संख्या भी इस हिसाब से नहीं है। जितनी जिला मुख्यालय पर है । सुल्तानपुर अमहट मंडी से जौनपुर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों को सब्जी और फलों की आपूर्ति की जाती है । खासकर आम के मौसम में फैजाबाद समेत कई और जिले सप्लाई के लिहाज से जुड़ जाते हैं। लेकिन यहां मंडी प्रशासन घुमंतू जानवरों को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रहा है । कई बार फल एवं व्यापार मंडल के पेड़ पर शिकायत की गई। लेकिन नतीजा सिफर है। घुमंतू सांड फल सब्जी और अनाज नष्ट कर रहे हैं । अफसर मूक दर्शक बने हुए हैं।


Conclusion:बाइट : व्यापारी नदीम खान कहते हैं कि सालों से कई बार शिकायत की गई मंडी सचिव से मंडी निरीक्षक से। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसकी वजह से आए दिन व्यापारी चोटिल हो रहे हैं। मजदूर घायल हो रहे हैं । व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमीम, शोएब, गुलाम राय समेत कई व्यापारी अब व्यापार बदलने को चल पड़े हैं ।


वाइस ओवर : कइयों ने अनाज का कारोबार छोटी बाजारों में शुरू कर दिया है । कई व्यापारियों ने बड़ी मंडी का कारोबार बंद कर दिया है। इसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना व्यापारियों को करना पड़ रहा है। लेकिन अफसर जानने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।


बाइट : एसडीम सदर व मंडी सभापति लाल जी राम कहते हैं कि आज मंडी समिति और नगर पालिका के सहयोग से इस पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई थी।

आशुतोष मिश्रा, 9121293029
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.