सुलतानपुर : मुख्यमंत्री योगी के फरमान पर जिले में तीन गोशाला है और वो भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि कई बीघे में संचालित है. यहां पर हजारों की संख्या में मवेशी रखे गए हैं लेकिन सिर्फ कागजों पर. वहीं जिला मंडी आवारा पशुओं से भर गई है. ये पशु मंडी में रोजाना लाखों का नुकसान कर रहे हैं.
मामला अमहट मंडी का है, यह जिले की सबसे बड़ी मंडी है और यहां से सभी तहसीलों को फल अनाज और सब्जी की आपूर्ति की जाती है. साथ ही अन्य जिलों में भी आपूर्ति की जाती है. लेकिन यहां पर अब आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. ये आवारा पशु दिनभर मंडी में घूमते रहते हैं और लाखों के फल, अनाज और सब्जियों का नुकसान करते हैं.
वहीं व्यापारियों के शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. वहीं इस मामले पर सदर एसडीएम लाल जी राम ने जल्द ही कार्रवाई की बात कही है.