ETV Bharat / state

पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा - PM Modi

उपेंद्र तिवारी ने झाड़ू यात्रा भी निकाली. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत अपने घर से की जाए. अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी कार्यालय से स्वच्छता अभियान का आगाज करें.

पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा
पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 3:53 PM IST

सुलतानपुर : युवा कल्याण खेल कूद और पंचायत राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों को चौंका दिया. अमृत महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भगवत स्वरूप हैं. वह अपना जीवन जनता के लिए जी रहे हैं. इसलिए जनता इनको भगवान के रूप में देखती है.

इसके पूर्व खेलमंत्री लगभग 11 बजे सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान वे सीधे पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचे. यहां शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन के बाद उन्होंने मंच से कश्मीर और राम जन्मभूमि के मुद्दे को उठाते हुए इसे हल करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.

पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा

कहा कि भारत सरकार की ठोस पहल और पुख्ता साक्ष्यों को सुप्रीम कोर्ट में पेश करने के बाद फैसला राम जन्मभूमि के पक्ष आया. यह कार्य पहले की सरकारें करने में आना-कानी करतीं रहीं.

यह भी पढ़ें : बीजेपी में दरकिनार हो रहे वरुण गांधी बागी हो गए हैं ?

इस दौरान उपेंद्र तिवारी ने झाड़ू यात्रा भी निकाली. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत अपने घर से की जाए. अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी कार्यालय से स्वच्छता अभियान का आगाज करें.

बताया कि सुल्तानपुर पंत स्टेडियम को बेहतर बनाने के लिए 5 करोड़ जारी किया गया है. स्थानीय विधायक की मांग पर यह पहल की जा रही है. जोर देकर कहा कि 130 करोड़ की भारतीय जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और 24 करोड़ की उत्तर प्रदेश की जनता आदित्यनाथ योगी को भगवत स्वरूप मानती है.

पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा
पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन दोनों नेताओं की विशेष छवि है. उन्होंने अपना जीवन जनता को समर्पित किया है, इसलिए यह दोनों भगवत स्वरूप है. झाड़ू यात्रा में मंत्री उपेंद्र तिवारी के अलावा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, भाजपा जिला अध्यक्ष आरए वर्मा, विधायक सूर्यभान सिंह , ब्लाॅक प्रमुख शिव कुमार सिंह, डीपीआरओ आरके भारती, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह, नवनीत सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और सम्मानित नागरिक मौजूद रहे.

सुलतानपुर : युवा कल्याण खेल कूद और पंचायत राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों को चौंका दिया. अमृत महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भगवत स्वरूप हैं. वह अपना जीवन जनता के लिए जी रहे हैं. इसलिए जनता इनको भगवान के रूप में देखती है.

इसके पूर्व खेलमंत्री लगभग 11 बजे सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान वे सीधे पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहुंचे. यहां शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन के बाद उन्होंने मंच से कश्मीर और राम जन्मभूमि के मुद्दे को उठाते हुए इसे हल करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.

पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा

कहा कि भारत सरकार की ठोस पहल और पुख्ता साक्ष्यों को सुप्रीम कोर्ट में पेश करने के बाद फैसला राम जन्मभूमि के पक्ष आया. यह कार्य पहले की सरकारें करने में आना-कानी करतीं रहीं.

यह भी पढ़ें : बीजेपी में दरकिनार हो रहे वरुण गांधी बागी हो गए हैं ?

इस दौरान उपेंद्र तिवारी ने झाड़ू यात्रा भी निकाली. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत अपने घर से की जाए. अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी कार्यालय से स्वच्छता अभियान का आगाज करें.

बताया कि सुल्तानपुर पंत स्टेडियम को बेहतर बनाने के लिए 5 करोड़ जारी किया गया है. स्थानीय विधायक की मांग पर यह पहल की जा रही है. जोर देकर कहा कि 130 करोड़ की भारतीय जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और 24 करोड़ की उत्तर प्रदेश की जनता आदित्यनाथ योगी को भगवत स्वरूप मानती है.

पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा
पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान स्वरूप बता गए खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जानें और क्या कहा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन दोनों नेताओं की विशेष छवि है. उन्होंने अपना जीवन जनता को समर्पित किया है, इसलिए यह दोनों भगवत स्वरूप है. झाड़ू यात्रा में मंत्री उपेंद्र तिवारी के अलावा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, भाजपा जिला अध्यक्ष आरए वर्मा, विधायक सूर्यभान सिंह , ब्लाॅक प्रमुख शिव कुमार सिंह, डीपीआरओ आरके भारती, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह, नवनीत सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और सम्मानित नागरिक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.