सुलतानपुर: जिले के इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर ने सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के क्षेत्र में विकास कार्यों लेकर तंज कसा. सदन में उन्होंने कहा कि अमेठी जिले के मुसाफिरखाना देवरा रोड की हालत ऐसी है कि वहां सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क है. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजेश गौतम की ओर इशारा करते हुए कहा कि सुलतानपुर की महिलाएं इलाज के लिए अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज जाती हैं और वहां न्यूरोलॉजी के चिकित्सक ही नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- UP Budget 2022: बजट की 10 बड़ी बातें
इसके साथ ही उन्होंने यूपी का सेना भर्ती कोटा फिर से बहाल किए जाने की मांग की, जिससे बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में सेना भर्ती का उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के 17 गांव कुपोषण की चपेट में है, इससे निजात के लिए योगी सरकार विशेष प्रयास करें. प्रदेश में 11 लाख रिक्त पद खाली पड़े हुए हैं, इसके लिए भर्तियां होनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप