ETV Bharat / state

सपा विधायक का बयान, यूपी के नेताओं को बताया चोर - सपा विधायक

मेनका गांधी 24 जून से सुलतानपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी सपा विधायक अबरार अहमद से मुलाकात हुई. इसके बाद अबरार अहमद ने बयान दिया कि मेनका गांधी बड़े घराने की हैं और यूपी के बाकी नेता चोर हैं.

अबरार अहमद ने मेनका गांधी को बड़े घराने की बताया.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 5:05 PM IST

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने मेनका गांधी को बड़े घराने की बताते हुए यूपी के नेताओं को चोर दर्शाया है. उनके इस बयान से जिले की राजनीति हलके में भूचाल आ गया है. राजनीतिज्ञ तरह-तरह की बयानबाजी करने से बच रहे हैं. वहीं विवादों से बचने के लिए वे विधायक को उनका निजी बयान बता रहे हैं.

अबरार अहमद ने मेनका गांधी को बड़े घराने की बताया.
  • मामला मेनका गांधी के दो दिवसीय दौरे से जुड़ा हुआ है.
  • मेनका गांधी 24 जून से दौरे पर हैं.
  • मेनका गांधी इसौली विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रही थीं.
  • इसी बीच उनकी मुलाकात सपा विधायक अबरार अहमद से हुई.
  • दोनों के बीच छोटी सी गुफ्तगू हुई.

इसके बाद अबरार अहमद ने जारी बयान में कहा कि मेनका गांधी बड़े घराने की हैं और उत्तर प्रदेश के बाकी नेता चोर हैं. यह कहने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि कोई राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी और बड़ा नेता बयान देने से बच रहा है.


वैसे सपा विधायक अबरार अहमद अपनी तरह तरह की बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं. इससे पूर्व भी उन्होंने आजम खान और मुलायम सिंह के पक्ष और विपक्ष में कई बयान दिए हैं. चुनाव के दौरान भी उन्होंने मेनका गांधी का खुलकर समर्थन किया था और गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह को वोट नहीं देने के लिए लोगों से अपील की थी.

सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने मेनका गांधी को बड़े घराने की बताते हुए यूपी के नेताओं को चोर दर्शाया है. उनके इस बयान से जिले की राजनीति हलके में भूचाल आ गया है. राजनीतिज्ञ तरह-तरह की बयानबाजी करने से बच रहे हैं. वहीं विवादों से बचने के लिए वे विधायक को उनका निजी बयान बता रहे हैं.

अबरार अहमद ने मेनका गांधी को बड़े घराने की बताया.
  • मामला मेनका गांधी के दो दिवसीय दौरे से जुड़ा हुआ है.
  • मेनका गांधी 24 जून से दौरे पर हैं.
  • मेनका गांधी इसौली विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रही थीं.
  • इसी बीच उनकी मुलाकात सपा विधायक अबरार अहमद से हुई.
  • दोनों के बीच छोटी सी गुफ्तगू हुई.

इसके बाद अबरार अहमद ने जारी बयान में कहा कि मेनका गांधी बड़े घराने की हैं और उत्तर प्रदेश के बाकी नेता चोर हैं. यह कहने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि कोई राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी और बड़ा नेता बयान देने से बच रहा है.


वैसे सपा विधायक अबरार अहमद अपनी तरह तरह की बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं. इससे पूर्व भी उन्होंने आजम खान और मुलायम सिंह के पक्ष और विपक्ष में कई बयान दिए हैं. चुनाव के दौरान भी उन्होंने मेनका गांधी का खुलकर समर्थन किया था और गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह को वोट नहीं देने के लिए लोगों से अपील की थी.

Intro:एक्सक्लूसिव
--_--_-----
शीर्षक : सपा विधायक के बड़े बोल मेनका बड़े घराने की यूपी की नेता चोर।


सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी के इकलौते विधायक अबरार अहमद ने मेनका गांधी को बड़े घराने की बताते हुए यूपी के नेताओं को चोर दर्शा दिया है । उनके इस बयान से जिले की राजनीति हलके में भूचाल आ गया है । राजनीतिक लोग तरह-तरह की बहन बाजी करने से बच रहे हैं ।विवादों से बचने के लिए वे विधायक को उनका निजी बयान बता रहे हैं।Body:मामला मेनका गांधी के दो दिवसीय दौरे से जुड़ा हुआ है। मेनका गांधी इसौली विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी बीच में सपा विधायक अबरार अहमद से मिले दोनों के बीच हालचाल हुआ। छोटी सी गुफ्तगू के बाद मेनका गांधी चल पड़ी। इसके बाद अबरार अहमद ने जारी बयान में कहा कि मेनका गांधी बड़े घराने की है और उत्तर प्रदेश के नेता चोर हैं। उत्तर के बाकी नेता चोर हैं ।यह कहने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि कोई राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी और बड़ा नेता बयान देने से बच रहा है।Conclusion:वॉइस ओवर : वैसे सपा विधायक अबरार अहमद अपनी तरह तरह की बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। इससे पूर्व भी उन्होंने आजम खान और मुलायम सिंह के पक्ष और विपक्ष में कई बयान दिए हैं। जो चर्चा में रहा है। चुनाव के दौरान भी उन्होंने मेनका गांधी का खुलकर समर्थन किया था और गठबंधन प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह को वोट नहीं देने के लोगों से अपील की थी।


आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 150 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.