सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का कहना है कि गांव के एक दबंग ने सिपाही सुनील को गोली मार दी. आनन-फानन में लोग इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं.
जानें पूरी घटना
मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अहलदादपुर गांव का है. आबकारी विभाग में सिपाही के पद पर तैनात सुनील यादव पुत्र अमरनाथ यादव अवकाश पर घर आया था. सोमवार को सुबह सुनील पशुओं के लिए खेत में खास लेने गया था, जहां गांव के ही रहने वाले लवकुश ने सुनील की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या को अंजाम देने के बाद लवकुश मौके से फरार हो गया.
परिजनों में मचा कोहराम
मामले की जानकारी मिलने पर परिजन आनन-फानन में सुनील को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देख जिला अस्पताल ले जाने को कहा. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- सिपाही की हत्या में शामिल 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
मृतक के भाई ने दी तहरीर
मृतक के भाई का कहना है कि लवकुश गांव का दबंग है. आए दिन गांव में असलहा लहराते फिरता रहता है. मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. सुनील पशुओं के लिए घास लेने खेत पर गया था, जहां लवकुश ने उसकी गोली मारकर हत्या दी.
एसपी शिवहरी मीणा ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने बताया कि एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि सुनील और लवकुश का साथ में उठना-बैठना था. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए टीमें लगा दी गई हैं.