सुलतानपुर: योगी सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद प्रतिबंधित मांझा बाजारों में बिक रहा है. सुलतानपुर इसका जीता-जागता नमूना है. यहां पतंग उड़ाते समय प्रतिबंधित मांझा की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गभडिया मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. मंगलवार की शाम कुछ लड़के चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे थे. पतंग की चपेट में कुछ स्थानीय लोग आ गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
शहर के मॉडर्न पब्लिक विद्यालय के मैनेजर मोहम्मद सत्तार भी मांझे की चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि कई लोग मांझे के चपेट में आ गए. घटना की सूचना डायल 100 को दी गई. पुलिस मौके पर आकर मांझा बटोर कर ले गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने दिया बयान
अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक डॉक्टर डीडी सिंह का कहना है कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक होता है. यह स्किन के टच में आते ही गंभीर चीरा लगा देता है, जिससे ज्यादा ब्लीडिंग होती है. ज्यादा रक्तस्राव की दशा में मौत होने की संभावना भी रहती है.