सुलतानपुर: महाराष्ट्र से श्रमिकों को चोरी-छिपे ला रहा वाहन पलटा, 7 घायल - सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र से आ रहा पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुलतानपुर: महाराष्ट्र से श्रमिक निजी वाहनों के जरिए चोरी-छिपे सुलतानपुर में दाखिल हो रहे हैं. इससे कोरोना वायरस का खतरा तो बढ़ ही रहा है. साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं. महाराष्ट्र से 22 श्रमिकों को लेकर आ रहा एक पिकअप बीती रात लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पलट गया, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
पढ़ें पूरा मामला
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के रवनिया पश्चिम इलाके का है. शनिवार देर रात महाराष्ट्र के भिवंडी से एक पिकअप वाहन सुलतानपुर आ रहा था. तभी लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पलट गया. हादसे में सरवर हुसैन, रफीउल्लाह, शहजाद और मोहम्मद जाबिर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में कुल सात लोगों के जख्मी होने की सूचना है. शेष तीन को फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो लोगों को ज्यादा चोटें लगी हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो इनके साथी तीमारदारी में लगे हुए हैं. शेष को फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है.
-हर्षदेव पांडे, अपर जिलाधिकारी