सुलतानपुरः जिले में पूर्वांचल का दूसरा ऊंचा तिरंगा फहराया गया है. 11 लाख की कीमत का 100 फीट ऊंचा तिरंगा विकास भवन के ठीक सामने तिकोनिया पार्क में स्थापित किया गया है. विद्युत मोटर से चढ़ने और उतरने वाले इस राष्ट्रीय ध्वज को एसपी और बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को सलामी दी.
फरीदा की पीक एनर्जी कंपनी ने 100 फीट ऊंचा यह तिरंगा तैयार किया है. हाइड्रोलिक चालित मोटर से तिरंगे को चढ़ाने और उतारने की व्यवस्था की गई है. तिरंगे में 400 वाट की 4 फ्लड लाइट लगाई गई है, जो रात के अंधेरे में तिरंगे को रोशन करेगी. बताया जा रहा है कि पूर्वांचल का यह दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है. वाराणसी में पहले से ही ऐसा तिरंगा झंडा फहरा रहा है. 600 स्क्वायर फीट का यह तिरंगा सुलतानपुर की शान बढ़ा रहा है. शुक्रवार को नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति अजय जयसवाल पहुंचे. जहां पर एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष नागेंद्र सिंह के साथ तिरंगे का पूजन-अर्चन किया. इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
यह भी पढ़ें-पुलिस विभाग में जीजा-साले का खेल, खुद बना मास्टर और साले को बना दिया कांस्टेबल
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद की तरफ से 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तौलन किया गया है. चेयरमैन बबीता जयसवाल की मौजूदगी में ध्वज को सलामी देने बड़ी संख्या लोग में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वाराणसी में पहला राष्ट्रीय ध्वज 100 फीट ऊंचा है. दूसरे स्थान पर सुल्तानपुर में लगाया गया है. नगरपालिका परिषद चेयरमैन बबीता जायसवाल ने बताया कि यह राष्ट्रीय ध्वज 100 फीट ऊंचा है. जो सुलतानपुर रेलवे स्टेशन से भी दिखाई देगा. यह हमारी भावनाओं और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है.