सुलतानपुर: अधिकारियों में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लेकर दहशत है. इस कारण किसी भी मौके पर अधिकारी कोई चूक कर कार्रवाई का दंश नहीं झेलना चाहते. मंगलवार को जिले के हलियापुर में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके हेलीकाप्टर से उड़ी धूल से वह कुर्सी गंदी हो गई जिसपर कुछ समय के बाद मुख्यमंत्री को बैठना था. फिर क्या था आनन-फानन में एसडीएम सदर ने जेब से सफेद रूमाल निकाला और सफाई में जुट गए.
उनका हेलीकाप्टर जब लैंड किया तो जमकर धूल उड़ी. धूल से वह स्थान भी गंदा हो गया जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठकर बैठक लेने वाले थे. जैसे ही वीवीआईपी ड्यूटी में लगे एसडीएम सदर रामजी लाल को इसकी खबर मिली तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में एसडीएम ने जेब से रूमाल निकाला और मेज, कुर्सी और बोतल को रगड़-रगड़ कर साफ करने लगे.