सुलतानपुर : जिले में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में बड़ी धांधली सामने आई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मिली तिथि पर लोग टीकाकरण कराने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट इन आवेदकों को टीकाकृत दिखा दिया गया.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में खेल
एक मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. युवाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है. बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. सुलतानपुर जनपद से ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं हैं. केंद्रों पर ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है. लेकिन इसमें धांधली हो रही है. यहां रजिस्ट्रेशन के ठीक बाद नागरिकों को वेबसाइट पर टीकाकृत दर्शाया जा रहा है जबकि उनका टीकाकरण हुआ ही नहीं है. ऐसे में व्यवस्था में भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है. नागरिक स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी की जा रही है. इस बाबत नागरिकों में आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें : टीकाकरण के दौरान बेहोश हुई महिला, मचा हड़कंप
फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य विजय श्रीवास्तव ने बताया कि 30 अप्रैल को तबियत खराब होने पर उन्होंने टीकाकरण नहीं कराया था. इसके बाद एक मई को उन्हें मैसेज आया कि उनका टीकाकरण हो चुका है. ऐसे बहुत सारे केस हैं जहां रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीनेशन नहीं हुआ. लेकिन उसे वैक्सीनेटेड दिखा दिया गया. ऐसे में आवेदक टीकाकरण से वंचित रह जाएगा.