ETV Bharat / state

सुलतानपुर: नगर पालिका टेंडर में घोटाला, डीएम ने एडीएम को सौपी जांच - सुलतानपुर नगर पालिका

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में नगर पालिका टेंडर प्रक्रिया में घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है. इस घोटाले में नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपी है.

नगर पालिका टेंडर में घोटाला.
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 9:02 PM IST

सुलतानपुर: नगर पालिका टेंडर प्रक्रिया में घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है. चहेते ठेकेदारों को काम देने के लिए शासनादेश से इतर टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई. जब अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए शिकंजा कसा तो चेयरमैन की मुश्किलें बढ़ गईं. सभासदों को साथ लेकर जिलाधिकारी पर दबाव बनाने पहुंचे चेयरमैन के पति को डीएम ने दो टूक जवाब दिया.

नगर पालिका टेंडर में घोटाला.
  • नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की मुश्किलें सुलतानपुर में बढ़ती जा रही हैं.
  • उनके पति अजय जायसवाल कई सभासदों के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे.
  • उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था.
  • बोर्ड की बैठक और स्वीकृत लिए बिना ही टेंडर आमंत्रित किए जाने का मामला चर्चा में रहा, उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
  • चहेते ठेकेदारों को लाभान्वित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई.
  • जिसमें बड़े पैमाने पर हेरफेर और अनियमितता सामने आई थी.
  • पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपी है, उनकी रिपोर्ट के बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा.
  • डीएम के दो टूक जवाब देने से चेयरमैन और सभासदों में निराशा फैल गई है.
  • अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की जांच रिपोर्ट के बाद ही टेंडर प्रक्रिया का निर्णय लिया जा सकेगा.

टेंडर फ्लोटिंग में कुछ मामला पकड़ा गया है. ईओ की तरफ से रिपोर्ट अभी नहीं आई है. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की रिपोर्ट के बाद ही इस में कोई निर्णय लिया जा सकेगा. विधिक आधार पर ही कार्रवाई करने की अनुमति दी जाएगी.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

सुलतानपुर: नगर पालिका टेंडर प्रक्रिया में घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है. चहेते ठेकेदारों को काम देने के लिए शासनादेश से इतर टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई. जब अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए शिकंजा कसा तो चेयरमैन की मुश्किलें बढ़ गईं. सभासदों को साथ लेकर जिलाधिकारी पर दबाव बनाने पहुंचे चेयरमैन के पति को डीएम ने दो टूक जवाब दिया.

नगर पालिका टेंडर में घोटाला.
  • नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की मुश्किलें सुलतानपुर में बढ़ती जा रही हैं.
  • उनके पति अजय जायसवाल कई सभासदों के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे.
  • उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था.
  • बोर्ड की बैठक और स्वीकृत लिए बिना ही टेंडर आमंत्रित किए जाने का मामला चर्चा में रहा, उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
  • चहेते ठेकेदारों को लाभान्वित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई.
  • जिसमें बड़े पैमाने पर हेरफेर और अनियमितता सामने आई थी.
  • पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपी है, उनकी रिपोर्ट के बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा.
  • डीएम के दो टूक जवाब देने से चेयरमैन और सभासदों में निराशा फैल गई है.
  • अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की जांच रिपोर्ट के बाद ही टेंडर प्रक्रिया का निर्णय लिया जा सकेगा.

टेंडर फ्लोटिंग में कुछ मामला पकड़ा गया है. ईओ की तरफ से रिपोर्ट अभी नहीं आई है. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की रिपोर्ट के बाद ही इस में कोई निर्णय लिया जा सकेगा. विधिक आधार पर ही कार्रवाई करने की अनुमति दी जाएगी.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

Intro:एक्सक्लुसिव ब्रेकिंग ईटीवी भारत
-----------

शीर्षक : सुलतानपुर नपा चेयरमैन का टेंडर में खेल, डीएम ने एडीएम को सौपीं घोटाले की जांच।


सुल्तानपुर नगर पालिका टेंडर प्रक्रिया में खेल किए जाने का मामला सामने आया है। चहेते ठेकेदारों को काम देने के लिए शासनादेश से इतर टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। जब अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए शिकंजा कसा तो चेयरमैन की धुकधुकी बढ़ गई । सभासदों को साथ लेकर जिलाधिकारी पर दबाव बनाने पहुंचे चेयरमैन पति को डीएम ने दो टूक जवाब दिया। कहा कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की जांच रिपोर्ट के बाद ही टेंडर प्रक्रिया का निर्णय लिया जा सकेगा। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।



Body:नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की मुश्किलें सुल्तानपुर में बढ़ती जा रही हैं। उनके पति अजय जायसवाल कई सभासदों के साथ जिला अधिकारी की अनुमति से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। बोर्ड की बैठक और स्वीकृत लिए बिना ही टेंडर आमंत्रित किए जाने का मामला चर्चा में रहा । उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चहेते ठेकेदारों को लाभान्वित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। जिसमें बड़े पैमाने पर हेरफेर और अनियमितता सामने आई थी। पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपी है। उनकी रिपोर्ट के बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा। डीएम के दो टूक जवाब देने से चेयरमैन और सभासदों में निराशा फैल गई है। उल्टे पैर वापस लौट गए।


Conclusion:बाइट : जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि टेंडर फ्लोटिंग में कुछ मामला पकड़ा गया है। ईओ की तरफ से रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की रिपोर्ट के बाद ही इस में कोई निर्णय लिया जा सकेगा। विधिक आधार पर ही कार्रवाई करने की अनुमति दी जाएगी।





आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.