ETV Bharat / state

सुलतानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घपला, डीएम ने प्रधान के वित्तीय-प्रशासनिक अधिकार किए सीज

सुलतानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है. इसके बाद डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज कर दिए हैं. इसके अलावा सचिव पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

सुलतानपुर में आवास योजना में धांधली.
सुलतानपुर में आवास योजना में धांधली.
author img

By

Published : May 15, 2023, 6:55 PM IST

सुलतानपुर : जिले के विकास खण्ड धनपतगंज के विसांवा ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है. 04 अपात्रों को आवास का लाभ दे दिया गया है. डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं. सचिव पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है. सचिव की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी और पीडब्ल्यूडी खंड 3 के अधिशासी अभियंता को संयुक्त रूप से मामले की जांच सौंपी गई है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुसार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव/ ग्राम विकास अधिकारी के करतूतों की जांच ग्राम सभा के जांच अधिकारी इंद्रजीत सिंह द्वारा कराई गई. जांच में बड़ी गड़बड़ी सामने आई. डीएम के निर्देश पर प्राथमिक जांच परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा की गई जांच में ग्राम प्रधान प्रह्लाद , तत्कालीन पंचायत सचिव प्रतीक सिंह और पंचायत सचिव / ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव की ओर से 04 अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने की बात सामने आई है.

डीएम ने पंचायती राज अधिनियम के तहत इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी है. डीएम ने तत्कालीन पंचायत सचिव प्रतीक सिंह और ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पंचायती राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल और जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया है. डीएम ने उक्त प्रकरण की अंतिम जांच जिला उद्द्यान अधिकारी व अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण निर्माण खण्ड तीन को सौंपी है.

डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में युवक के अपहरण का आरोप, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क की जाम

सुलतानपुर : जिले के विकास खण्ड धनपतगंज के विसांवा ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है. 04 अपात्रों को आवास का लाभ दे दिया गया है. डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं. सचिव पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है. सचिव की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी और पीडब्ल्यूडी खंड 3 के अधिशासी अभियंता को संयुक्त रूप से मामले की जांच सौंपी गई है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुसार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव/ ग्राम विकास अधिकारी के करतूतों की जांच ग्राम सभा के जांच अधिकारी इंद्रजीत सिंह द्वारा कराई गई. जांच में बड़ी गड़बड़ी सामने आई. डीएम के निर्देश पर प्राथमिक जांच परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा की गई जांच में ग्राम प्रधान प्रह्लाद , तत्कालीन पंचायत सचिव प्रतीक सिंह और पंचायत सचिव / ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव की ओर से 04 अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने की बात सामने आई है.

डीएम ने पंचायती राज अधिनियम के तहत इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी है. डीएम ने तत्कालीन पंचायत सचिव प्रतीक सिंह और ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पंचायती राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल और जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया है. डीएम ने उक्त प्रकरण की अंतिम जांच जिला उद्द्यान अधिकारी व अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण निर्माण खण्ड तीन को सौंपी है.

डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सचिव के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में युवक के अपहरण का आरोप, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क की जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.