सुलतानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था. सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर शो वाली जगह यानी एयरस्ट्रिप पर समाजवादी पार्टी के विधायक पदाधिकारी समेत लाख की संख्या में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वागत में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने खदेड़ा रैली आयोजित कर योगी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की परिवर्तन यात्रा बुधवार दोपहर दो बजे सुलतानपुर पहुंचने वाली थी. आजमगढ़ व गाजीपुर में हुई देरी की वजह से परिवर्तन यात्रा देर में पहुंची.
वहीं, एक दिन पहले पीएम मोदी व सीएम योगी ने सिक्स लेन वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर जनता को सौगात दी थी. इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयरस्ट्रिप पर एयरशो भी हुआ था. वायुसेना के विमानों ने जबरदस्त करतब दिखाए थे.
वहीं, बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के रोडशो के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उसी एयरस्ट्रिप सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. इस दौरान वो पीएम मोदी व सीएम योगी सरकार का विरोध करने लगे. सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी भी की.
साथ ही, उत्तर प्रदेश से योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोगों से आह्वान भी किया. सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन, इसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अबरार अहमद, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, वरिष्ठ सपा नेता बीएम यादव और शकील अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने महिलाओं में भरा जोश, कहा- सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद ना आएंगे...
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज उन्होंने खदेड़ा रैली की. इस रैली के जरिए हम भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कार्यक्रम आयोजित करेंगे, वहां से उन्हें खदेड़ने का काम करेंगे.
कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए हमनें यह यात्रा निकाली है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम सफलता अर्जित करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप