सुल्तानपुर : जनपद में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस और जिला प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई. दरअसल सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस फर्जी मुकदमें दर्ज करके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. बता दें कि बीते दो दिन पूर्व पुलिस ने तीन सपा कर्यकर्ता मंदीप सिंह, समीर यादव व राजेश कुमार के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.
पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज सपाइयों ने आज एसपी ऑफिस का घेराव किया था. सपा के जिलाध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में सैंकड़ों सपाई आज एसपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में घुसकर खूब हंगामा काटा. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को ऑफिस से हटाने की कोशिश की.
इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. काफी देर तक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक होती रही, बाद में एसपी के अश्वाशन के बाद सपा कार्यकर्ता शांत हुए. सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान का कहना है कि पुलिस समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है.
पुलिस जानबूझकर सपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. फर्जी मुकदमें वापस लेने के लिए आज सपा कार्यकर्ता एसपी से मिले हैं. एसपी एस आनंद ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है, मामले की जांच के लिए आदेशित किया गया है.
इसे पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव में 2022: सपा बसपा कांग्रेस का अंतिम चुनाव: उमा भारती