सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आज डीएम कार्यालय के सामने वाहनों में लगे पुलिस के हूटर बजाए. हूटर की आवाज सुनकर लोग चौक गए. इससे डीएम कार्यालय के सामने अफरा-तफरी मच गई. इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है.
समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता शहर के सुपर मार्केट में बैठक में शामिल होने जा रहे थे. उनके वाहनों में पुलिस वाहनों में लगने वाले सरकारी हूटर लग थे. इन लोगों ने रास्ते में हूटर बजाना शुरू कर दिया. पुलिस और एंबुलेंस विभाग के हूटर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग चौक पड़े. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में खड़े पुलिसकर्मी भी अचंभित रह गए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है और नगर कोतवाल संदीप राय को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. घंटाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बतौर वादी बनते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और समाज में अशांति फैलाने को मुद्दा बनाया गया है. प्रशासन की बिना अनुमति के यह जुलूस निकला था. इसे भी गंभीरता से लिया गया. मोहम्मद शहजाद, मुईद अहमद, राहुल उपाध्याय, सलाउद्दी, मोहम्मद सैफी, राजू चौधरी सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
![सुलतानपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sul-01-fir-visual-bite-up10115_07082021122118_0708f_1628319078_642.jpg)
पढ़ें: LDA कार्यालय बना शराब का अड्डा, बंद कमरे में जाम छलकाते दिखे कर्मचारी, देखें वीडियो...
सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि लोगों द्वारा गलत तरीके से हूटर और पैनल का प्रयोग किया गया है. सात लोगों को नामजद किया गया है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से यह काम किया गया है. यह लोग लखनऊ से आए थे.