सुलतानपुर: जनपद में मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक सफारी गाड़ी और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में एक बालक सहित चार की मौत और दो घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेज दिया है.
बलिया जिले के ग्राम वरोवा निवासी डॉ. डीके वर्मा अपनी पत्नी सीमा, पुत्र अभिज्ञान और अन्य तीन लोगों के साथ टाटा सफारी गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे. उनकी गाड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 155 पर पहुंची थी कि एक टैंकर से टक्करा गई. इस हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर लाया गया. जहां डॉक्टर डीके वर्मा के पुत्र अभिज्ञान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-इन नंबरों से आ रहे मैसेज व काॅल, ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचने के लिए के लिये करें ये काम
अनिल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष दोस्तपुर ने बताया कि एक मासूम समेत चार लोगों ने गंभीर रूप से घायल होने के बाद दम तोड़ दिया है. अन्य घायलों को इलाज के लिए अंबेडकर नगर ट्रामा सेंटर भेजा गया है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप