सुलतानपुर: पुलिस ने वैवाहिक आयोजन के दौरान बाइक गायब करने वाले चोरों का पर्दाफाश किया है. मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के प्रताप गेस्ट हाउस मैरिज हाल का है. जहां बीती रात सूचना प्राप्त हुई कि शादी समारोह के दौरान दो मोटर साइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. इस दौरान हलियापुर थानाध्यक्ष सैफुल्लाह अहमद ने कांस्टेबल कुमुद विश्राव और धर्मेंद्र के साथ अयोध्या बॉर्डर के पिठला गांव के पास चेकिंग शुरू कर दी. पीआरबी 2845 के पुलिसकर्मियों को अमेठी बॉर्डर के आमघाट पुल के पास लगा दिया गया. करीब 2 घंटे बाद एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल से सूचना दी गई कि दो शातिर चोर लाला का पुरवा इलाके में डोभियारा को जाने वाली सड़क पर बाइक लेकर खड़े हैं. जिस पर पुलिस की दोनों टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देख दोनों व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक छोड़कर फरार हो गए.
दोनों बाइकों को बरामद कर वाहन स्वामियों को सूचना दी गई. वहीं, मात्र 3 घंटे के अंदर चोरी हुई बाइक बरामद कर लेने की जानकारी होने पर वाहन स्वामियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.
कई बार दिखा चुके कारनामा
कई वैवाहिक आयोजनों में सात फेरे के दौरान ये चोर अपना कारनामा दिखा चुके हैं जिसे देखते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों को जागरूक किया है. थानाध्यक्ष सैफुल्लाह अहमद ने बताया कि इस तरह की चोरी घटना को देखते हुए शादी समारोह में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. खासकर ऐसे चोरों से लोगों को अलर्ट रहने की नसीहत दी जा रही है जो वैवाहिक आयोजन के दौरान वारदात को अंजाम देते हैं.
इसे भी पढे़ं- अनजान लोगों पर भरोसा न करें श्रद्धालुः आईजी