ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर जेवर से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार.. - sultanpur me sarrafa vyapari se loot

सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बदमाशों ने जेवर से भरा बैग लूट लिया. तकरीबन ढाई लाख के सोना-चांदी की लूट के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुल्तानपुर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुल्तानपुर
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:45 PM IST

सुल्तानपुर: रविवार शाम सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने आंख में मिर्च पाउडर झोंककर जेवर से भरा बैग लूट लिया. तकरीबन ढाई लाख के सोना-चांदी की लूट के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं. जनपद सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे.

मामले में सर्राफा व्यापारी व पुलिस का बयान


मामला सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाने के अंतर्गत पारा बाजार चौकी से चंद कदम दूर का है. बिरधौरा गांव के निकट व्यापारी अग्रदीप अग्रहरि दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी बीच बदमाश आए और जेवर से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. मौके पर बदमाश और सर्राफा कारोबारी के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर व्यापारियों का जमावड़ा लग लगा. वहीं, व्यापारियों ने कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की.

बल्दीराय के थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इसके बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. व्यापारी अग्रदीप से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. लगभग ढाई लाख के जेवर की लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं. जिले के सभी थानों को अलर्ट पर कर दिया गया है. हाईवे पर निगरानी के लिए थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी पारा बाजार पुलिस चौकी के पास लूट की दो घटनाएं हो चुकी हैं. इसका अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका है.

यह भी पढ़ें - सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर व एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, साथी फरार

मौके पर मौजूद व्यापारी अग्रदीप अग्रहरि ने बताया कि वो पारा बाजार स्थित दुकान बंद कर घर जा रहा थे. इसी बीच बदमाश आए और आंख में मिर्च पाउडर डालकर जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि वो बल्दीराय कस्बे के रहने वाले हैं. घटना के बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी है.

वहीं, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस को लूट की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस बल के साथ हम मौके पर पहुंच गए हैं. साक्ष्यों के आधार पर घटना की तफ्तीश की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए संबंधित थानों को अलर्ट कर दिया गया है. और साथ ही हाईवे पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुल्तानपुर: रविवार शाम सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने आंख में मिर्च पाउडर झोंककर जेवर से भरा बैग लूट लिया. तकरीबन ढाई लाख के सोना-चांदी की लूट के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं. जनपद सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे.

मामले में सर्राफा व्यापारी व पुलिस का बयान


मामला सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाने के अंतर्गत पारा बाजार चौकी से चंद कदम दूर का है. बिरधौरा गांव के निकट व्यापारी अग्रदीप अग्रहरि दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी बीच बदमाश आए और जेवर से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. मौके पर बदमाश और सर्राफा कारोबारी के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर व्यापारियों का जमावड़ा लग लगा. वहीं, व्यापारियों ने कानून व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की.

बल्दीराय के थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इसके बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. व्यापारी अग्रदीप से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. लगभग ढाई लाख के जेवर की लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं. जिले के सभी थानों को अलर्ट पर कर दिया गया है. हाईवे पर निगरानी के लिए थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी पारा बाजार पुलिस चौकी के पास लूट की दो घटनाएं हो चुकी हैं. इसका अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका है.

यह भी पढ़ें - सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर व एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, साथी फरार

मौके पर मौजूद व्यापारी अग्रदीप अग्रहरि ने बताया कि वो पारा बाजार स्थित दुकान बंद कर घर जा रहा थे. इसी बीच बदमाश आए और आंख में मिर्च पाउडर डालकर जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि वो बल्दीराय कस्बे के रहने वाले हैं. घटना के बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी है.

वहीं, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस को लूट की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस बल के साथ हम मौके पर पहुंच गए हैं. साक्ष्यों के आधार पर घटना की तफ्तीश की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए संबंधित थानों को अलर्ट कर दिया गया है. और साथ ही हाईवे पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.