ETV Bharat / state

ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत और इंजीनियरिंग के चार छात्र घायल

यूपी के सुलतानपुर में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार में सवार 4 लोग घायल हुए हैं.

Road accident in Sultanpur
Road accident in Sultanpur
author img

By

Published : May 28, 2023, 9:00 PM IST

सुलतानपुरः अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को भीषण हादसा हो गया. ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार सवार देवरिया निवासी व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति समेत चार अन्य घायल हुए हैं. जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है.

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के द्वारिका गंज चौकी अंतर्गत बाबूगंज बाजार के पास सुल्तानपुर की ओर से जा रही कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक नेजोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर अपने-अपने घरों से निकल आए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस एवं स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार से घायलों को निकलवा कर राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजवाया. भीषण हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

बताया जा रहा है कि कार पर पांच लोग सवार थे. देवरिया निवासी शुभ शुक्ला कार चला रहे थे, जिनकी मौके पर मौत हो गई है. वहीं, जम्मू कश्मीर निवासी दानिश, हर्षित मिश्रा, गोविंद, राणा गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सभी केएनआईटी में इंजीनियरिंग के छात्र हैं. शुभ शुक्ला के शव को हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल यादव ने कार से निकलवा कर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम में भिजवाया है. घटना की सूचना पर गोसाईगंज थानाध्यक्ष आरके रावत, भटमई चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र रावत ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के घायल और देवरिया के मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

सुलतानपुरः अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को भीषण हादसा हो गया. ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार सवार देवरिया निवासी व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति समेत चार अन्य घायल हुए हैं. जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है.

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के द्वारिका गंज चौकी अंतर्गत बाबूगंज बाजार के पास सुल्तानपुर की ओर से जा रही कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक नेजोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर अपने-अपने घरों से निकल आए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस एवं स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने कार से घायलों को निकलवा कर राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजवाया. भीषण हादसे से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

बताया जा रहा है कि कार पर पांच लोग सवार थे. देवरिया निवासी शुभ शुक्ला कार चला रहे थे, जिनकी मौके पर मौत हो गई है. वहीं, जम्मू कश्मीर निवासी दानिश, हर्षित मिश्रा, गोविंद, राणा गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सभी केएनआईटी में इंजीनियरिंग के छात्र हैं. शुभ शुक्ला के शव को हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल यादव ने कार से निकलवा कर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम में भिजवाया है. घटना की सूचना पर गोसाईगंज थानाध्यक्ष आरके रावत, भटमई चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र रावत ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के घायल और देवरिया के मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Road Accident: महराजगंज और अलीगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो भाइयों समेत 4 की मौत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.