ETV Bharat / state

Road Accident in Sultanpur: लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने 2 ई-रिक्शों में मारा टक्कर, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

सुलतानपुर के बंधुआ कला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने दो ई-रिक्शों में जोरदार टक्कर मारी दी. इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident in
Road Accident in
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 9:50 PM IST

सुलतानपुरः जनपद के बंधुआ कला थाना क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने 2 ई- रिक्शों में जोरदार टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मेराज अहमद खान ने बताया कि सड़क हादसा बंधुआ कला थाना क्षेत्र के बनारस होटल और दादुपुर प्राथमिक स्कूल के पास हुआ. दो बैटरी रिक्शा आगे-पीछे बंधुआ कला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने दोनों रिक्शों में जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में रिक्शे में सवार राज कुमार (39) गांव बनकेपुर, जुबैदा खातून (30) और उनका पुत्र शादाब (9) मुंडूई नेवादा, शमरुल निशा (42) मनियरपुर, शबीना बानों (25) महराजगंज, तारा बानों (24) हसनपुर, फजलुर्रहमान (43) हसनपुर, नेहा (18) मनियारपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. मेराज अहमद खान, कलीम खान, अब्दुल मजीद तथा निजाम खान ने सभी घायलों को इलाज के लिए सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल नेहा को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया.

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. साथ ही दुर्घटना कर फरार हुए ट्रेलर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही ट्रेलर को पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा जाएगी.

सुलतानपुरः जनपद के बंधुआ कला थाना क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने 2 ई- रिक्शों में जोरदार टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.


राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मेराज अहमद खान ने बताया कि सड़क हादसा बंधुआ कला थाना क्षेत्र के बनारस होटल और दादुपुर प्राथमिक स्कूल के पास हुआ. दो बैटरी रिक्शा आगे-पीछे बंधुआ कला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने दोनों रिक्शों में जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में रिक्शे में सवार राज कुमार (39) गांव बनकेपुर, जुबैदा खातून (30) और उनका पुत्र शादाब (9) मुंडूई नेवादा, शमरुल निशा (42) मनियरपुर, शबीना बानों (25) महराजगंज, तारा बानों (24) हसनपुर, फजलुर्रहमान (43) हसनपुर, नेहा (18) मनियारपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. मेराज अहमद खान, कलीम खान, अब्दुल मजीद तथा निजाम खान ने सभी घायलों को इलाज के लिए सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल नेहा को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया.

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. साथ ही दुर्घटना कर फरार हुए ट्रेलर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही ट्रेलर को पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा जाएगी.

यह भी पढे़ं-Umesh Pal Murder Case: हत्या के बाद शूटरों ने कौशांबी बार्डर पर बिताई रात, बिहार और पंजाब में शरण लेने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.