सुलतानपुर :कोरोना वायरस की दस्तक के बाद जिले में मेडिकल स्टोर संचालक मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर उतार आए हैं. यहां 20 रुपये का मास्क 50 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं, जब ये बात प्रशासन को पता चली तो ड्रग इंस्पेक्टर और तहसीलदार की संयुक्त टीम जांच को पहुंची. टीम को देख मेडिकल स्टोर संचालक फरार हो गए. जो कर्मचारी मिले वो लाइसेंस नहीं दिखा पाए. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है और संचालक को पत्रावली के साथ तलब किया गया है.
कोरोना वायरस के खौफ का फायदा उठा कर दुकानदार जिले में मनमानी कीमत वसूल रहे हैं और लोग कोरोना की दहशत के चलते ज्यादा पैसे देकर खरीदने को मजबूर हो रहे हैं. इन शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर, तहसीलदार और पुलिस टीम जिला अस्पताल के सामने जांच करने पहुंची तो हड़कंप मच गया.
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील ने मौके पर संचालक के फरार होने पर नाराजगी जताई और कहा है कि शाम तक लाइसेंस के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा. वहीं, दरोगा ने कालाबाजारी नहीं रुकने पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.