सुलतानपुर: जिले में 11 वर्षीय बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए जमुआवां गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने निर्भया कांड में दोषियों की फांसी बार-बार टलने को लेकर नया कानून बनाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि सदन यानी लोकसभा ऐसा कानून बनाएं कि दुष्कर्म को जल्दी से दंड मिल सके. उन्हें बचाने के निकलने के अधिक अवसर प्रदान न किए जाएं.
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को जिले की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआवां गांव सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था.
- इसकी अध्यक्षता करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी स्थानीय पूर्व विधायक व सपा जिलाध्यक्ष के साथ पीड़ित परिजनों से मिले.
- रामगोविंद चौधरी ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
- रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश सरकार से 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग करते हैं.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: सीएमओ ने सील किया नर्सिंग होम, नवविवाहिता गर्भवती की मौत से जुड़ा था मामला
सपा प्रतिनिधिमंडल में अखिलेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप, विधायक अरुण वर्मा, सपा जिलाध्यक्ष रघुबीर यादव, परमात्मा यादव समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल का पयागीपुर चौराहा, दुर्गापुर व रामगंज नहर पर स्वागत किया गया.
लोकसभा में ऐसा कानून बनाया जाए, अपराधी को दंड मिले. त्वरित न्याय देने की मंशा सफल हो सके. हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमें रामराज चाहिए समाजवाद नहीं. वर्तमान सरकार रामराज का ढिंढोरा पीट रही है. जबकि असल में है रावण राज और रामराज दर्शाया जा रहा है.