सुलतानपुर : वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर मिट्टी धंसने से सोमवार को रेलवे लाइन टूट गई. घटना से आधे घंटे तक रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. मालगाड़ी जहां बाल-बाल बची. वहीं बेगमपुरा एक्सप्रेस आधे घंटे तक प्रभावित रही.
सुलतानपुर जंक्शन से लखनऊ की तरफ मालगाड़ी को लगभग 12:30 बजे दोपहर में सोमवार को हरी झंडी दिखाई गई. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने नगर कोतवाली पुलिस को भुआपुर में रेलवे ट्रैक टूटने की जानकारी दी. इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में मालगाड़ी को बंधुआ कला से पहले ही रोक लिया गया.
इसे भी पढ़ें- आज से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, जानें रूट
आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को जोड़कर उसे आवागमन बहाल किया गया. इस दौरान बेगमपुरा एक्सप्रेस सुल्तानपुर और पखरौली के बीच प्रभावित हुई. स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि आधे घंटे बाद रेल संचालन बहाल कर दिया गया. 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का काशन सुल्तानपुर बंधुआ कला स्टेशन के बीच लगाया गया है. पहली मालगाड़ी 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घटनास्थल से रवाना की गई. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे को टालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद लेकर हर संभव प्रयास किया गया.