ETV Bharat / state

सुलतानपुर: प्रशासनिक प्रतिबंध के बावजूद होटलों में मिले संदिग्ध नागरिक

राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पीएम मोदी का आज अयोध्या में शिरकत करेंगे. इसको देखते हुए सुलतानपुर जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया.

होटलों में मिले संदिग्ध नागरिक
होटलों में मिले संदिग्ध नागरिक
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 11:12 AM IST

सुलतानपुर: राम जन्मभूमि में प्रधानमंत्री के भूमिपूजन कार्यक्रम पूरा होने तक होटल और ढाबों पर अतिथियों के आने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद चोरी छुपे ठहराव का सिलसिला सुलतानपुर में जारी है. मंगलवार की रात कई होटल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की. इस दौरान जयपुर के कुछ नागरिक वृंदावन होटल में ठहरे हुए मिले. वहीं लखनऊ के नागरिकों को तत्काल चेक आउट कर होटल से बाहर खदेड़ा गया. कार्यक्रम पूरा होने तक आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

सुलतानपुर-अयोध्या सीमा को सील करते हुए 10 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है. जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को होटल और ढाबों पर न रोका जाए. आवागमन रोकते हुए संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है. मंगलवार की रात पुलिस की छापेमारी वृंदावन, होटल राज और होटल विजय डीलक्स समेत कई स्थानों पर हुई, जिसमें होटल वृंदावन में संदिग्ध रूप से जयपुर के कुछ नागरिक मिले होटल संचालक को फटकार लगाई गई. विवरण दर्ज कर कार्यक्रम पूरा होने तक होटल से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है.

पुलिस ने होटलों पर की छापेमारी.

सीओ सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की अयोध्या विजिट है. इसी को देखते हुए होटल-ढाबों पर चेकिंग की जा रही है. सतर्कता बरती जा रही है. संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है. लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर रोक लगाई जा रही है. इसी क्रम में आज कुछ संस्थानों की जांच पड़ताल की गई है. कुछ आगंतुक संदिग्ध रूप से होटल में ठहरे हुए मिले हुए हैं. उनकी आईडी लेकर सत्यापन किया जा रहा है. प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

सुलतानपुर: राम जन्मभूमि में प्रधानमंत्री के भूमिपूजन कार्यक्रम पूरा होने तक होटल और ढाबों पर अतिथियों के आने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद चोरी छुपे ठहराव का सिलसिला सुलतानपुर में जारी है. मंगलवार की रात कई होटल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की. इस दौरान जयपुर के कुछ नागरिक वृंदावन होटल में ठहरे हुए मिले. वहीं लखनऊ के नागरिकों को तत्काल चेक आउट कर होटल से बाहर खदेड़ा गया. कार्यक्रम पूरा होने तक आवागमन पर रोक लगा दी गई है.

सुलतानपुर-अयोध्या सीमा को सील करते हुए 10 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है. जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को होटल और ढाबों पर न रोका जाए. आवागमन रोकते हुए संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है. मंगलवार की रात पुलिस की छापेमारी वृंदावन, होटल राज और होटल विजय डीलक्स समेत कई स्थानों पर हुई, जिसमें होटल वृंदावन में संदिग्ध रूप से जयपुर के कुछ नागरिक मिले होटल संचालक को फटकार लगाई गई. विवरण दर्ज कर कार्यक्रम पूरा होने तक होटल से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है.

पुलिस ने होटलों पर की छापेमारी.

सीओ सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की अयोध्या विजिट है. इसी को देखते हुए होटल-ढाबों पर चेकिंग की जा रही है. सतर्कता बरती जा रही है. संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है. लगातार जांच पड़ताल की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर रोक लगाई जा रही है. इसी क्रम में आज कुछ संस्थानों की जांच पड़ताल की गई है. कुछ आगंतुक संदिग्ध रूप से होटल में ठहरे हुए मिले हुए हैं. उनकी आईडी लेकर सत्यापन किया जा रहा है. प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.