ETV Bharat / state

सुलतानपुर: श्रद्धांजलि सभा में पुलिस-कांग्रेसियों में तीखी नोकझोंक, पढ़ें पूरा मामला - sultanpur latest news

यूपी के सुलतानपुर में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि कांग्रेस ने बीती रात गलवान घाटी में शादी सैनिकों की श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला था. आरोप है कि इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

sultanpur news
आरोप है कि इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:41 AM IST

सुलतानपुरः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार की रात कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी आमने-सामने आ गए. कांग्रेसियों ने पुलिस पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. नोकझोंक की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और वरुण मिश्र कांग्रेसी पदाधिकारी और नेताओं के साथ बस स्टेशन स्थित आजाद पार्क पहुंचे. .यहां चीन की सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंस अपनाने का निर्देश दिया था. इस पर कांग्रेसी भड़क गए और उल्टे नगर कोतवाल ओमवीर सिंह पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने का आरोप मढ़ने लगे.

इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. नगर कोतवाली में शुरू हुए धरने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज मौके पर पहुंचे. इसके अलावा एसडीएम सदर रामजीलाल और सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेसियों को शांत कराया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता रणजीत सिंह सलूजा, अमोल बाजपेई समेत अन्य कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- संवेदनहीनता और लापरवाही की भेंट चढ़ी गरीबों की 'खुराक'

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि चीन की सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. राणा ने बताया कि अभी लोहिया प्रतिमा के सामने समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम था, तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. भारतीय जनता पार्टी के नेता आए दिन कार्यक्रम आयोजित करते हैं. पुतला दहन किया जाता है. तब पुलिस सक्रिय नहीं होती है, लेकिन कांग्रेसी अगर कोई कार्यक्रम करते हैं तो सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होने लगता है.

सुलतानपुरः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार की रात कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी आमने-सामने आ गए. कांग्रेसियों ने पुलिस पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. नोकझोंक की सूचना पर पहुंचे आलाधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और वरुण मिश्र कांग्रेसी पदाधिकारी और नेताओं के साथ बस स्टेशन स्थित आजाद पार्क पहुंचे. .यहां चीन की सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंस अपनाने का निर्देश दिया था. इस पर कांग्रेसी भड़क गए और उल्टे नगर कोतवाल ओमवीर सिंह पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने का आरोप मढ़ने लगे.

इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. नगर कोतवाली में शुरू हुए धरने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज मौके पर पहुंचे. इसके अलावा एसडीएम सदर रामजीलाल और सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेसियों को शांत कराया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता रणजीत सिंह सलूजा, अमोल बाजपेई समेत अन्य कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- संवेदनहीनता और लापरवाही की भेंट चढ़ी गरीबों की 'खुराक'

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि चीन की सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की श्रद्धांजलि के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. राणा ने बताया कि अभी लोहिया प्रतिमा के सामने समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम था, तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. भारतीय जनता पार्टी के नेता आए दिन कार्यक्रम आयोजित करते हैं. पुतला दहन किया जाता है. तब पुलिस सक्रिय नहीं होती है, लेकिन कांग्रेसी अगर कोई कार्यक्रम करते हैं तो सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होने लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.