सुलतानपुर: सपा के चर्चित विधायक ताहिर खान को प्रतिबंधित पशु बाजार का संचालक पाया गया है. लाइसेंस होल्डर के नाते सपा विधायक पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डीएम रवीश कुमार गुप्ता के आदेश पर प्रशासनिक टीम ने इसका खुलासा किया. करीब घंटे भर की जांच-पड़ताल में बाजार में प्रतिबंधित पशुओं का खरीद-फरोख्त करते पाया गया. जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने लंपी वायरस के चलते पशु बाजार लगाने पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद विधायक ताहिर के समर्थक बाजार लगवाकर पशुओं की खरीद-फरोख्त कर रहे थे. इसकी सूचना पर डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने छापेमारी के आदेश दिए. इसके बाद प्रशासनिक टीम की कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एसडीएम सदर सीपी पाठक और क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. करीब घंटे भर इसकी जांच-पड़ताल की गई.
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और सहायक राजस्व निरीक्षक ने इस मामले में नगर कोतवाली में तहरीर दी है. जिसके बाद प्रतिबंधित पशुओं की खरीद और बिक्री के आरोप में आरोपी विधायक ताहिर खान समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से पशु कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज