सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बल्दीराय के इब्राहीमपुर में दो समुदाय के मध्य हुआ विवाद अब सियासी रूप ले चुका है. शुक्रवार को सपा-कांग्रेस और आप ने प्रोस्टेट किया. जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा तो आज इसौली विधानसभा क्षेत्र के अलीगंज से सपा विधायक ताहिर खान के विरुद्ध पोस्टर वार हो गया. जहां पोस्टर में उनके गांव में नहीं आने का आह्वान किया गया है.
गौरतलब है कि बंधुआकला के अलीगंज कस्बे में आज सुबह शनिवार को जब लोग उठे तो उन्होंने देखा कि कई स्थानों पर पोस्टर लगे हुए थे. पोस्टर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष चिरंजीव मिश्रा उर्फ मोंटी मिश्रा की ओर से लगाया गया है. जिसपर लिखा है कि 'विधायक ताहिर खान महोदय, कृपया आप हमारे गांव में न आइए. जिससे गांव का सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे. आप के विवादित बयान से हमारे ग्रामवासी व क्षेत्रवासी असहज महसूस कर रहे हैं.
दरअसल, विधायक ताहिर खान इब्राहीमपुर कांड पर सपा के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिले थे. जहां उन्होंने कहा था कि मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले हो या मस्जिद सभी को वीडियो क्लिप से चिंहित कर उन पर कार्रवाई हो. उन्होंने ये भी कहा था कि थानाध्यक्ष बल्दीराय, चौकी इंचार्ज वल्लीपुर ने ड्यूटी में लापरवाही बरती उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाए. विधायक ने मांग पत्र में कहा है कि 10 अक्टूबर की रात पुलिस-प्रशासन द्वारा विशेष समुदाय के घरों में लूटपाट, आगजनी अश्लील हरकत की गई. नाम पूछकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जिन 151 लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है. उसमें भी कई लोग बेरोजगार के सिलसिले में बाहर हैं. इनकी नामजदगी गलत है.
ये था मामला
बीते 10 अक्टूबर को विसर्जन शोभा के दौरान इब्राहीमपुर गांव में उस समय बवाल हुआ था जब एक धार्मिक स्थल के पास डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ी की दोनों ओर से पथराव हुआ. फिर एक समुदाय ने गाड़ियों में आग लगा दिया. अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, इसके बाद रात में अधिकारियों की मौजूदगी में कुछ उपद्रवियों ने दूसरे पक्ष के घरों में तांडव मचाया. लूटपाट और आगजनी का भी आरोप लगा. अंत में पुलिस पर एक पक्ष के विरुद्ध केस दर्ज करने का आरोप लगा. पुलिस ने मामले में 4 मुकदमा दर्ज कर 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इसे भी पढे़ं- प्रतिबंधित पशुओं की खरीद-बिक्री का खेल, सपा विधायक ताहिर खान पर मुकदमा दर्ज