सुलतानपुर: सोमवार को शाम ढलते ही केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के पोस्टर सुलतानपुर के लगभग सभी सरकारी भवन और फ्लाईओवरों पर चिपका दिये गए. वहीं आनन-फानन में चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंच कर रात भर इन पोस्टरों को हटाती रही. आपको बता दें कि छठे चरण में सुलतानपुर में चुनाव होने हैं.
त्रिकोणीय है मुकाबला
सुल्तानपुर से कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी हैं. गठबंधन की तरफ से बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह चुनाव मैदान में हैं. दोनों तरफ से रस्साकशी चल रही है. इसी बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी कांग्रेस की तरफ से हुंकार भर रहे हैं. सरकारी इमारतों पर पीएम मोदी और मेनका गांधी के पोस्टर चिपकाए गए हैं. इसी बीच प्रशासन को सूचना मिल गई और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नगर पालिका प्रशासन सक्रिय हो गया. टैंकर जल वाहन और नगर पालिका की गाडियां निकल पड़ी. पोस्टर हटाए जाने लगे. पानी से धो-धोकर मेनका गांधी के पोस्टर साफ किए गये.
'सरकारी इमारत पर पोस्टर लगवाना आचार संहिता का उल्लंघन है. इसे मना भी किया गया है. इसी क्रम में पोस्टर पाए जाने पर हटवाने की कार्रवाई की गई है. सभी पार्टियों के पोस्टर हटाये जा रहे हैं, जिसमें मेनका गांधी का पोस्टर लगा था. हमें जब इसकी सूचना मिली तो हमने कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया है.'
रवींद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका, सुलतानपुर