ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन के मद्देनजर सुलतानपुर में पुलिस का 'ऑपरेशन हंटर' - ayodhya ram mandir

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यूपी के सुलतानपुर पुलिस विभाग ने जिले में ऑपरेशन हंटर शुरू किया है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले के 17 थानों को मिलाकर 200 टीमें तैयार की गई हैं.

etv bharat
सुलतानपुर में चलाया गया ऑपरेशन हंटर.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 2:20 PM IST

सुलतानपुर: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. ऐसे में आस-पास के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में सुलतानपुर में पुलिस विभाग ने ऑपरेशन हंटर शुरू किया है. 17 थानों को मिलाकर 200 टीमें तैयार की गई हैं. टीमें कार्यक्रम के लिए षड्यंत्र कर रहे लोगों की तलाश करेंगी और संदिग्ध लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने जिले के शाहगंज चौकी में इस अभियान की शुरुआत की.


पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा रविवार की दोपहर नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी पहुंचे, जहां पर मौजूद इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर को संक्षिप्त प्रशिक्षण देकर ऑपरेशन हंटर कार्यक्रम चलाया गया. इसमें पुलिस कर्मियों को होने वाली जांच और ऑपरेशन से अवगत कराया गया. इस दौरान वाहन पर लाउडस्पीकर लगा कर लोगों को जागरूक किया गया. लाउडस्पीकर लगाकर संदिग्ध लोगों को आसपास न रहने की सलाह दी गई. लोगों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाये.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि जिले में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसका नाम है ऑपरेशन हंटर. इसके तहत छोटे थानों में 10 टीमें और बड़े थानों में कई टीमें तैयार की गई हैं, जो संदिग्ध रूप से छिपे बैठे अवांछित तत्वों की तलाश करेगी. घर-घर जाकर सर्वे करेगी. होटल-ढाबों पर तलाश करेगी. जहां पर भी संदिग्ध लोग नजर आएंगे, उन्हें पकड़ेंगे और पूछताछ की जाएगी. मकसद है जिले में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नहीं होना चाहिए. यदि होगा तो वह पुलिस की नजर से नहीं बचेगा.


पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने दारोगा व सिपाहियों को अवगत कराया कि किस तरीके से ऑपरेशन हंटर चलाया जाएगा. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला और नगर कोतवाल ओमवीर सिंह की मौजूदगी में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. शहर पर रूट मार्च कर एक ट्रायल भी किया गया.

सुलतानपुर: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. ऐसे में आस-पास के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसी क्रम में सुलतानपुर में पुलिस विभाग ने ऑपरेशन हंटर शुरू किया है. 17 थानों को मिलाकर 200 टीमें तैयार की गई हैं. टीमें कार्यक्रम के लिए षड्यंत्र कर रहे लोगों की तलाश करेंगी और संदिग्ध लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने जिले के शाहगंज चौकी में इस अभियान की शुरुआत की.


पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा रविवार की दोपहर नगर कोतवाली के शाहगंज चौकी पहुंचे, जहां पर मौजूद इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर को संक्षिप्त प्रशिक्षण देकर ऑपरेशन हंटर कार्यक्रम चलाया गया. इसमें पुलिस कर्मियों को होने वाली जांच और ऑपरेशन से अवगत कराया गया. इस दौरान वाहन पर लाउडस्पीकर लगा कर लोगों को जागरूक किया गया. लाउडस्पीकर लगाकर संदिग्ध लोगों को आसपास न रहने की सलाह दी गई. लोगों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाये.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि जिले में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसका नाम है ऑपरेशन हंटर. इसके तहत छोटे थानों में 10 टीमें और बड़े थानों में कई टीमें तैयार की गई हैं, जो संदिग्ध रूप से छिपे बैठे अवांछित तत्वों की तलाश करेगी. घर-घर जाकर सर्वे करेगी. होटल-ढाबों पर तलाश करेगी. जहां पर भी संदिग्ध लोग नजर आएंगे, उन्हें पकड़ेंगे और पूछताछ की जाएगी. मकसद है जिले में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नहीं होना चाहिए. यदि होगा तो वह पुलिस की नजर से नहीं बचेगा.


पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने दारोगा व सिपाहियों को अवगत कराया कि किस तरीके से ऑपरेशन हंटर चलाया जाएगा. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला और नगर कोतवाल ओमवीर सिंह की मौजूदगी में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. शहर पर रूट मार्च कर एक ट्रायल भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.