ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सीमेंट व्यवसायी हत्याकांड में तत्कालीन थानाध्यक्ष सस्पेंड, छह के खिलाफ FIR दर्ज - police officer suspended

सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाने में 16 सितंबर को एक सीमेंट व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने छह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही जांच में शिथिलता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थानाध्यक्ष हरिराम यादव को सस्पेंड कर दिया है.

सीमेंट व्यवसाई हत्याकांड
सीमेंट व्यवसाई हत्याकांड
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:42 PM IST

सुलतानपुर: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सरेआम सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने जांच एवं चेकिंग अभियान में शिथिलता पाए जाने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष हरिराम यादव को सस्पेंड कर दिया है. हत्याकांड के बाद व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा गया. साथ ही व्यापारियों ने जल्द से जल्द सीमेंट कारोबारी की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

सीमेंट व्यवसायी हत्याकांड में कार्रवाई
बता दें कि 16 सितंबर की देर शाम गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ऊघरपुर चौराहे पर भूपेंद्र सिंह निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज अपने सीमेंट की दुकान पर बैठे थे. इसी बीच ओम प्रकाश पांडे उर्फ नाटे, नवनीत पांडे, आकाश पांडे, रजत सिंह, देवव्रत सिंह व प्रिंस मिश्रा निवासी मैथन व जासापारा थाना निवासी जयसिंहपुर ने सीमेंट लेने की बात कहते हुए भूपेंद्र के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सीमेंट व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.उधर मृतक भूपेंद्र के पिता गजेंद्र सिंह की तरफ से गोसाईगंज थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया गया. मामले में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने घटना के पीछे थानाध्यक्ष हरिराम यादव की लापरवाही मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वहीं दिनदहाड़े व्यापारी की हुई हत्या के मामले में कारोबारियों में गुस्सा व्याप्त है. जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी रविंद्र त्रिपाठी का कहना है कि जल्द से जल्द हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो व्यापारी दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. अन्य व्यापारी संगठनों ने भी जल्द खुलासे की मांग दोहराई है.

थानाध्यक्ष की तरफ से लापरवाही बरती जा रही थी. जांच अभियान नहीं चलाया जा रहा था. जिसे संज्ञान में लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

- शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सरेआम सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने जांच एवं चेकिंग अभियान में शिथिलता पाए जाने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष हरिराम यादव को सस्पेंड कर दिया है. हत्याकांड के बाद व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा गया. साथ ही व्यापारियों ने जल्द से जल्द सीमेंट कारोबारी की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

सीमेंट व्यवसायी हत्याकांड में कार्रवाई
बता दें कि 16 सितंबर की देर शाम गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ऊघरपुर चौराहे पर भूपेंद्र सिंह निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज अपने सीमेंट की दुकान पर बैठे थे. इसी बीच ओम प्रकाश पांडे उर्फ नाटे, नवनीत पांडे, आकाश पांडे, रजत सिंह, देवव्रत सिंह व प्रिंस मिश्रा निवासी मैथन व जासापारा थाना निवासी जयसिंहपुर ने सीमेंट लेने की बात कहते हुए भूपेंद्र के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सीमेंट व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.उधर मृतक भूपेंद्र के पिता गजेंद्र सिंह की तरफ से गोसाईगंज थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया गया. मामले में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने घटना के पीछे थानाध्यक्ष हरिराम यादव की लापरवाही मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वहीं दिनदहाड़े व्यापारी की हुई हत्या के मामले में कारोबारियों में गुस्सा व्याप्त है. जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी रविंद्र त्रिपाठी का कहना है कि जल्द से जल्द हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो व्यापारी दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. अन्य व्यापारी संगठनों ने भी जल्द खुलासे की मांग दोहराई है.

थानाध्यक्ष की तरफ से लापरवाही बरती जा रही थी. जांच अभियान नहीं चलाया जा रहा था. जिसे संज्ञान में लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

- शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.