ETV Bharat / state

मोबाइल चोर गैंग के 2 शातिर गिरफ्तार, माल बरामद - सुलतानपुर समाचार

सुलतानपुर जिले में बल्दीराय थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास 81 नए मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये गए हैं. एसपी ने इस गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

मोबाइल चोर गैंग के दो शातिर गिरफ्तार.
मोबाइल चोर गैंग के दो शातिर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 9:57 PM IST

सुलतानपुर: जिले में बल्दीराय थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास 81 नए मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये गए हैं. एसपी ने इस गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार का है. यहां एक दुकान से 81 मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरों ने गायब कर दिये थे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके जरिये पुलिस शातिर अभियुक्तों तक जा पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पूरे जबर का पुरवा निवासी राम बहादुर निषाद समते एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. राम बहादुर निषाद ने 24 फरवरी की सुबह पारा बाजार चौराहे पर चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पार बाजार चौराहे पर एक दुकान से 81 मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान गायब हुए थे, जिसमें शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.

सुलतानपुर: जिले में बल्दीराय थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास 81 नए मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये गए हैं. एसपी ने इस गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार का है. यहां एक दुकान से 81 मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरों ने गायब कर दिये थे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके जरिये पुलिस शातिर अभियुक्तों तक जा पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पूरे जबर का पुरवा निवासी राम बहादुर निषाद समते एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. राम बहादुर निषाद ने 24 फरवरी की सुबह पारा बाजार चौराहे पर चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पार बाजार चौराहे पर एक दुकान से 81 मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य सामान गायब हुए थे, जिसमें शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.