सुलतानपुर: कादीपुर कोतवाली पुलिस ने लोगों से जालसाली करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये अभियुक्त लोगों से एटीएम बदल कर ठगी करते थे. चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.
चार साल से कर रहे हैं ठगी
- मामला कादीपुर थाना क्षेत्र का है.
- पुलिस ने लोगों से ठगी करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है.
- अभियुक्तों के पास से 8 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक कार्ड रीडर और नगदी बरामद की है.
- पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक कार भी बरामद की है.
- चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.
कादीपुर पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा है. इसमें दो सुल्तानपुर के वहीं दो जौनपुर और आजमगढ़ के रहने वाले हैं. यह कम पढ़े लिखे और बुजुर्ग लोगों का एटीएम बदलकर पैसा निकालते रहे हैं. इनके पास से 8 एटीएम, एक लैपटॉप, कार्ड रीडर,एक कार और कुछ नगदी बरामद की गई है. ये 4 साल से ऐसी घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं. लखनऊ में एक बार इनकी गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.
- शिवराज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
इसे भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो साल से फरार इनामी लुटेरा गिरफ्तार