ETV Bharat / state

सुलतानपुर में लगेंगे रामायण काल के पौधे, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी पौराणिक घाट धोपाप और बिजेथुआ महावीरन में श्रीराम के समय में मौजूद पेड़ों की प्रजातियों के पौधे लगाने का आह्वान कर रही है.

रामायण काल के पौधे लगवाएंगी मेनका गांधी
रामायण काल के पौधे लगवाएंगी मेनका गांधी
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:27 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी पौराणिक घाट धोपाप और बिजेथुआ महावीरन में श्रीराम के समय में मौजूद पेड़ों की प्रजातियों के पौधे लगाने का आह्वान कर रही है. सांसद ने माता शबरी जिन पेड़ों के नीचे बैठकर भगवान राम का इंतजार करती थीं, उन प्रजातियों के पेड़ों का अध्ययन कर उनके पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए विकास विभाग को कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है.

रामायण काल के पौधे लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
कोटा चयन में पक्षपात को लेकर महिलाओं ने घेरा डीएम कार्यालय

विकास विभाग के अफसरों को दिखाया रास्ता

सांसद मेनका गांधी ने विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जिला योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने पौराणिक चीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पौराणिक स्थलों पर रामायण काल में मौजूद पौधे लगाए जाएं. इससे पर्यटकों को यहां प्राकृतिक दृश्य का एहसास होगा और इससे पर्यटन का विकास होगा.

रामायण काल के लगाएं पौधे

उन्होंने कहा कि रामायण काल में किन-किन पेड़ों का जिक्र किया गया है, इसका अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार की जाए. माता शबरी भगवान राम की प्रतीक्षा करते समय जिस पेड़ के नीचे बैठ कर इंतजार करती थीं, उस प्रजाति का पौधा भी यहां लगवाया जाए. इससे धोपाप में पर्यटन का महत्व बढ़ेगा.

मेनका ने उठाए आरक्षण सूची पर सवाल

सांसद ने कहा कि धोपाप में कमल सरोवर बनाया जाए. वहां इन पौधों को लगाने से प्राकृतिक सुंदरता बढ़ेगी. साथ ही यहां घूमने आने वाले लोगों की नजर में इसका महत्व भी बढे़गा. सांसद ने बताया कि पंचायत आरक्षण सूची पर भी सवाल उठाया है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि जहां आपत्ति आए, वहां ध्यान से देखते हुए इसका निराकरण किया जाए.

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी पौराणिक घाट धोपाप और बिजेथुआ महावीरन में श्रीराम के समय में मौजूद पेड़ों की प्रजातियों के पौधे लगाने का आह्वान कर रही है. सांसद ने माता शबरी जिन पेड़ों के नीचे बैठकर भगवान राम का इंतजार करती थीं, उन प्रजातियों के पेड़ों का अध्ययन कर उनके पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए विकास विभाग को कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है.

रामायण काल के पौधे लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: कोटा चयन में पक्षपात को लेकर महिलाओं ने घेरा डीएम कार्यालय

विकास विभाग के अफसरों को दिखाया रास्ता

सांसद मेनका गांधी ने विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जिला योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने पौराणिक चीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पौराणिक स्थलों पर रामायण काल में मौजूद पौधे लगाए जाएं. इससे पर्यटकों को यहां प्राकृतिक दृश्य का एहसास होगा और इससे पर्यटन का विकास होगा.

रामायण काल के लगाएं पौधे

उन्होंने कहा कि रामायण काल में किन-किन पेड़ों का जिक्र किया गया है, इसका अध्ययन कर एक रिपोर्ट तैयार की जाए. माता शबरी भगवान राम की प्रतीक्षा करते समय जिस पेड़ के नीचे बैठ कर इंतजार करती थीं, उस प्रजाति का पौधा भी यहां लगवाया जाए. इससे धोपाप में पर्यटन का महत्व बढ़ेगा.

मेनका ने उठाए आरक्षण सूची पर सवाल

सांसद ने कहा कि धोपाप में कमल सरोवर बनाया जाए. वहां इन पौधों को लगाने से प्राकृतिक सुंदरता बढ़ेगी. साथ ही यहां घूमने आने वाले लोगों की नजर में इसका महत्व भी बढे़गा. सांसद ने बताया कि पंचायत आरक्षण सूची पर भी सवाल उठाया है. साथ ही निर्देश दिए हैं कि जहां आपत्ति आए, वहां ध्यान से देखते हुए इसका निराकरण किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.