सुलतानपुर: हादसों को नियंत्रित करने वाली तीन प्रमुख कड़ियां सड़क, चालक और वाहन को फिट रखने का अभियान सड़क सुरक्षा सप्ताह में शुरू किया गया है. इसके जरिए पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. वाहनों की फिटनेस की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को और चालकों को जागरूक करने की जिम्मेदारी यातायात विभाग को सौंपी गई है.
अभियान को दिखाई हरी झंडी
क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला व एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी की मौजूदगी में जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई. इन वाहनों पर बैनर पोस्टर लगाए गए थे और इसमें बैठे कर्मचारियों को पंपलेट पोस्टर दिए गए, जिससे वे लोगों को वितरित करें और सड़क सुरक्षा सप्ताह के मकसद से नागरिकों को अवगत कराएं.
जागरूकता वाहन करेंगे ट्रैफिक रूल का प्रचार
क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि हादसों को नियंत्रित करने के लिए जो सड़क सुरक्षा सप्ताह के नियम है, उससे लोगों को जागरुक किया जा रहा है. आने जाने वालों को रोककर उन्हें ट्रैफिक रूल्स समझाया जा रहा है. इसी संदर्भ में अभियान का शुभारंभ किया गया है. प्रचार वाहन के जरिए जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.
तीनों कड़ियों को किया जा रहा मजबूत
एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के पीछे तीन मुख्य कारक जिम्मेदार माने जाते हैं- सड़क, वाहन और चालक. इसमें से सड़क को दुरुस्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया है. वाहनों की फिटनेस की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है. वाहन स्वामियों से अनुरोध किया गया है कि वह हर हाल में अपने वाहनों को फिट रखें. ठंड का समय है, वाहनों पर रिफ्लेक्ट अति आवश्यक है.
बरतें यह सावधानी
एआरटीओ प्रवर्तन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें. सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाएं और हेलमेट का प्रयोग करें. इन सब सावधानियों से हादसों को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है.
क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला के साथ यातायात निरीक्षक प्रवीण सिंह खड़े वाहनों को हरी झंडी दिखाते नजर आए. इस दौरान वाहनों को क्रम से गुजारा गया और कहा गया कि लोगों के बीच बैनर, पोस्टर और पंपलेट कायदे से वितरित करें. लोगों को जागरूक करें और सड़क सुरक्षा सप्ताह को सार्थक करें.