सुलतानपुर: मामला जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर चौकी का है. यहां पर अशफाक के बच्चों के पतंगबाजी को लेकर पड़ोस में किसी से विवाद हो गया था. इस पर पुलिस के सामने दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था. 10 दिन पहले हुए विवाद ने बुधवार को गोलीकांड का रूप ले लिया, जिसमें सरेआम अशफाक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
हमलावरों की तलाश जारी
सरेआम हुई वारदात के बाद अवध टॉकीज के निकट के क्षेत्र में दुकानें बंद कर दी गई हैं. वहीं पुलिस मौके पर गश्त कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना में घायल दिलशाद को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. नगर कोतवाल केवी सिंह और चौकी इंचार्ज दिनेश राय फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल के साथ छानबीन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी अपना पक्ष देने से इनकार कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक दिन में दूसरा मामला