ETV Bharat / state

अपनों ने कूड़े के ढेर में फेंका, बेगानों ने अस्पताल पहुंचाकर दी नई जिंदगी

अपनों ने कूड़े के ढेर में फेंका, बेगानों ने अस्पताल पहुंचाकर दी नई जिंदगी... यह हम नहीं, बल्कि अस्पताल में भर्ती एक अनाथ बुजुर्ग महिला कह रही है, जिसे उसके अपनों ने तो कूड़े के ढेर में फेंक दिया था, लेकिन गैरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर नई जिंदगी दी.

etv bharat
सुलतानपुर में कूड़े के ढेर में पड़ी मिली वृद्धा.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:47 PM IST

सुलतानपुर: धरती नेक करम करने वालों से खाली नहीं है, इसे गोमती मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिखाया है. संस्था के कार्यकर्ताओं ने कूड़े के ढेर में पड़ी अनाथ बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जो कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी.

महिला को मिली नई जिंदगी.

गोमती मित्रों ने जब कूड़े के ढेर में बोरियों की आड़ लेकर एक अनाथ वृद्ध महिला को देखा तो सूचना तुरंत आपातकालीन सेवा 108 बुलाई और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे बुजुर्ग महिला को नया जीवनदान मिल गया. कूड़े के ढेर में पड़ी महिला का महज सिर ही दिख रहा था.

सामाजिक संस्था गोमती मित्र मंडल के पदाधिकारी दिनकर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कूड़े के ढेर में वृद्धा पड़ी हुई थी. सांसें चल रहीं थीं और कुछ आवाजें आ रहीं थीं, जिस पर उसे 108 एंबुलेस सेवा के जरिए लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: जांच करने पहुंची टीम पर प्रधान पति ने की फायरिंग, मची भगदड़

इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. मनीष ने बताया कि कूड़े के ढेर से बुजुर्ग महिला को लाकर भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

सुलतानपुर: धरती नेक करम करने वालों से खाली नहीं है, इसे गोमती मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिखाया है. संस्था के कार्यकर्ताओं ने कूड़े के ढेर में पड़ी अनाथ बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जो कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी.

महिला को मिली नई जिंदगी.

गोमती मित्रों ने जब कूड़े के ढेर में बोरियों की आड़ लेकर एक अनाथ वृद्ध महिला को देखा तो सूचना तुरंत आपातकालीन सेवा 108 बुलाई और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे बुजुर्ग महिला को नया जीवनदान मिल गया. कूड़े के ढेर में पड़ी महिला का महज सिर ही दिख रहा था.

सामाजिक संस्था गोमती मित्र मंडल के पदाधिकारी दिनकर प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कूड़े के ढेर में वृद्धा पड़ी हुई थी. सांसें चल रहीं थीं और कुछ आवाजें आ रहीं थीं, जिस पर उसे 108 एंबुलेस सेवा के जरिए लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: जांच करने पहुंची टीम पर प्रधान पति ने की फायरिंग, मची भगदड़

इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ. मनीष ने बताया कि कूड़े के ढेर से बुजुर्ग महिला को लाकर भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है.

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी ईटीवी भारत
-----------
शीर्षक : सुलतानपुर : गोमती मित्र बने भगवान, कूड़े में बड़ी अनाज वृद्धा को दिया जीवन दान।


एंकर : संतानें ठुकरा देती हैं लेकिन भगवान इंसान की शक्ल में यह यतीमों को अपनाते हैं । उक्त पंक्तियां सुल्तानपुर शहर में गोमती मित्र मंडल के जरिए सनाथ हुई वृद्धा के चित्रण से चरितार्थ हुआ है। कूड़े में पड़ी अनाथ वृद्धा जो जीवन मौत के बीच जूझ रही थी। गोमती मित्रों ने उठाया आपातकालीन सेवा 108 बुलाया और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे नया जीवनदान मिला है।


Body:वीओ : वाक्य शहर के बीचोंबीच स्थित जीवन रोड से जुड़ा हुआ है। जहां कूड़े के ढेर में बोरियों का आवरण लेकर एक अनाथ वृद्धा पड़ी हुई थी। महज उसका सिर दिखाई दे रहा था। कुछ लोगों को आवाजाही और गोमती मित्रों को सूचना दी गई। फौरन गोमती मित्र मंडल के पदाधिकारी पहुंचे और कूड़े के ढेर से जिला अस्पताल के बेड पर अनाथ वृद्धा को पहुंचाया गया।

बाइट : सामाजिक संस्था गोमती मित्र मंडल के पदाधिकारी दिनकर प्रताप सिंह कहते हैं कि कूड़े के ढेर में वृद्धा पड़ी हुई थी। सांसे चल रही थी। कुछ आवाजें आ रही थी। जिस पर उसे 108 सेवा से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





Conclusion:बाइट : इमरजेंसी कक्ष के चिकित्सक डॉ मनीष कहते हैं कि कूड़े के ढेर से वृद्धा लाकर भर्ती कराई गई है। जिसका इलाज किया जा रहा है। दवा सुई का प्रबंध किया गया है।




वीओ : धरती वीरों से खाली नहीं है गोमती मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने यह साबित कर दिखाया है । एक अनाथ वृद्धा को श्राद्ध करके वृद्धा स्ट्रेचर पर पड़े पड़े आभार जता रही थी। धन्यवाद कह रही थी । जुग जुग जियो का आशीष दे रही थी।

आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.