ETV Bharat / state

सुलतानपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 894

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 4:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 894 पहुंच गया है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है.

sultanpur corona updates
सुलतानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या.

सुलतानपुर: जिले में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 894 पहुंच गया है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. ट्यूशन, कॉलेज, ट्रेनिंग समेत सभी इंस्टिट्यूशन के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फरमान जारी किया गया है. सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी और कार्रवाई की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंपी गई है.

डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर लगाई रोक.
जिले में अब तक कोविड-19 की जांच के लिए 18933 नमूने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए गए हैं, जिसमें से 18,492 नमूनों की जांच रिपोर्ट सामने आई है. 441 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 894 पहुंच गई है, जिसमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. L-1 समेत अन्य अस्पतालों में 352 मरीजों का इलाज चल रहा है.

लगातार बढ़ रहे आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. सभी प्रकार के प्रशिक्षण संस्थान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भीड़ की छंटनी के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल-कॉलेज सभी तरह के प्रशिक्षण संस्थान को अगस्त अंत तक बंद करने का आदेश दिया गया है. धार्मिक आयोजनों पर नियम एवं शर्तें लगा दी गई हैं. शादी विवाह हो या फिर घरेलू कार्यक्रम, 50 से अधिक लोगों के एकजुट होने पर रोक लगा दी गई है. अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों के लिए अधिकतम संख्या 20 तय की गई है.

ये भी पढ़ें: UPSC-2019 में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली प्रतिभा की मां बोली, बेटा और बेटियों में ना करें भेद

शासन और प्रशासन की तमाम शिकायतों के बावजूद बैरिकेडिंग पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है. पुलिस को भी इसके लिए निर्देशित किया गया है कि केवल पास वाले लोगों को ही कंटेनमेंट जोन के भीतर प्रवेश दिया जाए. इसके साथ ही हर हाल में भीड़ को हॉटस्पॉट जोन से बाहर रखने की बात कही गई है.

सुलतानपुर: जिले में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 894 पहुंच गया है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. ट्यूशन, कॉलेज, ट्रेनिंग समेत सभी इंस्टिट्यूशन के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फरमान जारी किया गया है. सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी और कार्रवाई की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंपी गई है.

डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर लगाई रोक.
जिले में अब तक कोविड-19 की जांच के लिए 18933 नमूने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए गए हैं, जिसमें से 18,492 नमूनों की जांच रिपोर्ट सामने आई है. 441 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 894 पहुंच गई है, जिसमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. L-1 समेत अन्य अस्पतालों में 352 मरीजों का इलाज चल रहा है.

लगातार बढ़ रहे आंकड़े को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. सभी प्रकार के प्रशिक्षण संस्थान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भीड़ की छंटनी के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल-कॉलेज सभी तरह के प्रशिक्षण संस्थान को अगस्त अंत तक बंद करने का आदेश दिया गया है. धार्मिक आयोजनों पर नियम एवं शर्तें लगा दी गई हैं. शादी विवाह हो या फिर घरेलू कार्यक्रम, 50 से अधिक लोगों के एकजुट होने पर रोक लगा दी गई है. अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों के लिए अधिकतम संख्या 20 तय की गई है.

ये भी पढ़ें: UPSC-2019 में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाली प्रतिभा की मां बोली, बेटा और बेटियों में ना करें भेद

शासन और प्रशासन की तमाम शिकायतों के बावजूद बैरिकेडिंग पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है. पुलिस को भी इसके लिए निर्देशित किया गया है कि केवल पास वाले लोगों को ही कंटेनमेंट जोन के भीतर प्रवेश दिया जाए. इसके साथ ही हर हाल में भीड़ को हॉटस्पॉट जोन से बाहर रखने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.