सुलतानपुर: देश भर में कोरोना का खौफ है. इसे लेकर लॉकडाउन भी घोषित किया जा चुका है. लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों और गरीब परिवार के लोंगो के सामने भूख मिटाना एक बड़ी समस्या बन गया है. इन्हें अनाज उपल्ब्ध कराने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना बनायी थी. इसी योजना के तहत लॉकडाउन के समय में सरकार ने इन लोगों को तीन महीने का अनाज एक साथ मुफ्त देने का निर्णय लिया था. सुलतानपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंत्योदय कार्ड धारकों सें अवैध वसूली का मामला सामने आया है.
जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों से कोटेदार द्वारा वसूली की जा रही है, जबकि सरकार ने इन्हें राशन मुफ्त में देने की घोषणा की गयी है. 1 अप्रैल से इसकी शुरुआत की गई थी. ईटीवी भारत के संज्ञान में लाने के बाद आपूर्ति विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.