ETV Bharat / state

अमित शाह के समर्थन में अल्पसंख्यकों ने लगाए नारे, बोले- गुजरात दंगा महज एक इल्जाम - etv bharat up news

सुलतानपुर में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नहीं बल्कि मुस्लिम समाज में भी गजब उत्साह दिखाई दे रहा है. जहां अजादार हुसैन के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के कई लोगों ने अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी की.

अमित शाह
अमित शाह
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 2:00 PM IST

सुलतानपुर: गृहमंत्री अमित शाह के सुलतानपुर की जनसभा की तैयारियों के बीच मुस्लिम समाज में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां अल्पसंख्यक समाज अमित शाह का समर्थन करते दिखाई दिया. मुस्लिम नेता अजादार हुसैन ने कहा कि गुजरात दंगे का अमित शाह पर लगा आरोप महज एक इल्जाम है. इसमें किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुसलमानों की हितेषी नहीं है.

मोदी-योगी जिंदाबाद के लगे नारे

कलेक्ट्रेट गेट के भीतर मोदी-योगी जिंदाबाद और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अल्पसंख्यक समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए. जहां पर गृहमंत्री अमित शाह की रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के झंडे और पोस्टर भी लहराए गए.

जानकारी देते मुस्लिम नेता अजादार हुसैन.

बल्दीराय से जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और शिव कुमार सिंह की तरफ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक जनसभा की ओर निकले. जगह-जगह उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसी तरह इसौली विधानसभा क्षेत्र के दावेदार माने जाने वाले ओमप्रकाश बजरंगी का काफिला भी ढोल नगाड़े के साथ निकला.

लंभुआ विधानसभा से विधायक देवमणि, कादीपुर विधानसभा से विधायक राजेश गौतम, जयसिंहपुर से सीताराम वर्मा और सुलतानपुर से विधायक सूर्यभान सिंह काफिले और समर्थकों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंच रहे हैं. अन्य पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर वर्मा, जगजीत सिंह, भावना सिंह, पूजा कसौंधन, विजय सिंह रघुवंशी समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं में जोश गजब का देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढे़ं- आज वाराणसी में पार्टी पदाधिकारियों संग अमित शाह की बैठक, पूर्वांचल की सीटों पर होगी मंत्रणा

सुलतानपुर: गृहमंत्री अमित शाह के सुलतानपुर की जनसभा की तैयारियों के बीच मुस्लिम समाज में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां अल्पसंख्यक समाज अमित शाह का समर्थन करते दिखाई दिया. मुस्लिम नेता अजादार हुसैन ने कहा कि गुजरात दंगे का अमित शाह पर लगा आरोप महज एक इल्जाम है. इसमें किसी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुसलमानों की हितेषी नहीं है.

मोदी-योगी जिंदाबाद के लगे नारे

कलेक्ट्रेट गेट के भीतर मोदी-योगी जिंदाबाद और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अल्पसंख्यक समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए. जहां पर गृहमंत्री अमित शाह की रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के झंडे और पोस्टर भी लहराए गए.

जानकारी देते मुस्लिम नेता अजादार हुसैन.

बल्दीराय से जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और शिव कुमार सिंह की तरफ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक जनसभा की ओर निकले. जगह-जगह उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसी तरह इसौली विधानसभा क्षेत्र के दावेदार माने जाने वाले ओमप्रकाश बजरंगी का काफिला भी ढोल नगाड़े के साथ निकला.

लंभुआ विधानसभा से विधायक देवमणि, कादीपुर विधानसभा से विधायक राजेश गौतम, जयसिंहपुर से सीताराम वर्मा और सुलतानपुर से विधायक सूर्यभान सिंह काफिले और समर्थकों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंच रहे हैं. अन्य पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष डॉक्टर वर्मा, जगजीत सिंह, भावना सिंह, पूजा कसौंधन, विजय सिंह रघुवंशी समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं में जोश गजब का देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढे़ं- आज वाराणसी में पार्टी पदाधिकारियों संग अमित शाह की बैठक, पूर्वांचल की सीटों पर होगी मंत्रणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.