ETV Bharat / state

सुलतानपुर: थाने में तैनात मुंशी ने प्रधान को जूतों से पीटा, गुस्साए प्रधानों ने घेरा एसडीएम ऑफिस - baldirai sdm priya singh

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पैसे न देने पर बल्दीराय थाने में तैनात मुंशी ने ग्राम प्रधान सोनू की जूतों से पिटाई कर दी. प्रधान संघ के अध्यक्ष श्रीपाल पासी समेत ग्राम प्रधानों ने मुंशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
गुस्साए प्रधानों ने घेरा एसडीएम आफिस.
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:36 PM IST

सुलतानपुर: बल्दीराय थाना में पैरवी करने गए प्रधान को थाना के दीवान ने जूते से पीट दिया. प्रधान संघ के आह्वान पर ग्राम प्रधानों ने एकजुट होकर एसडीएम बल्दीराय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों ने एसडीएम प्रिया सिंह को ज्ञापन देकर दोषी मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

थाने में तैनात मुंशी ने प्रधान को जूतों से पीटा.

मुंशी ने प्रधान को पीटा

  • बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसड़ा में दो पक्षों में जमीन विवाद हो गया था.
  • बुधवार को नरसड़ा के प्रधान सोनू कोरी विवाद में दोनों पक्ष को समझाने बल्दीराय थाना पहुंचे.
  • ग्राम प्रधान ने विवाद में दोनों पक्षों में आपसी सहमति से सुलह करा दिया.
  • सोनू कोरी ने आरोप लगाया कि थाना के मुंशी गोपाल कृष्ण तिवारी ने 2 हजार रुपये की मांग की.
  • प्रधान ने पैसे देने से मना कर दिया तो मुंशी गुस्सा गया और प्रधान को जूते से पीटने लगा.
  • थाने से वापस आकर सोनू ने प्रधान संघ बल्दीराय से घटना के बारे में बताया.
  • प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीपाल पासी की सूचना पर क्षेत्र के सारे ग्राम प्रधान एकजुट होकर तहसील प्रांगण पहुंच गए.
  • प्रधान संघ ने एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह को ज्ञापन देकर मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- सपा और बसपा केवल फोटो खिंचवाने की राजनीति कर रहे: कांग्रेस

सुलतानपुर: बल्दीराय थाना में पैरवी करने गए प्रधान को थाना के दीवान ने जूते से पीट दिया. प्रधान संघ के आह्वान पर ग्राम प्रधानों ने एकजुट होकर एसडीएम बल्दीराय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों ने एसडीएम प्रिया सिंह को ज्ञापन देकर दोषी मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

थाने में तैनात मुंशी ने प्रधान को जूतों से पीटा.

मुंशी ने प्रधान को पीटा

  • बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसड़ा में दो पक्षों में जमीन विवाद हो गया था.
  • बुधवार को नरसड़ा के प्रधान सोनू कोरी विवाद में दोनों पक्ष को समझाने बल्दीराय थाना पहुंचे.
  • ग्राम प्रधान ने विवाद में दोनों पक्षों में आपसी सहमति से सुलह करा दिया.
  • सोनू कोरी ने आरोप लगाया कि थाना के मुंशी गोपाल कृष्ण तिवारी ने 2 हजार रुपये की मांग की.
  • प्रधान ने पैसे देने से मना कर दिया तो मुंशी गुस्सा गया और प्रधान को जूते से पीटने लगा.
  • थाने से वापस आकर सोनू ने प्रधान संघ बल्दीराय से घटना के बारे में बताया.
  • प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीपाल पासी की सूचना पर क्षेत्र के सारे ग्राम प्रधान एकजुट होकर तहसील प्रांगण पहुंच गए.
  • प्रधान संघ ने एसडीएम बल्दीराय प्रिया सिंह को ज्ञापन देकर मुंशी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- सपा और बसपा केवल फोटो खिंचवाने की राजनीति कर रहे: कांग्रेस

Intro:शीर्षक : दीवान ने प्रधान को जूतों से पीटा, गुस्साए प्रधानों ने घेरा एसडीएम आफिस।


एंकर : बल्दीराय थाना में पैरवी करने गए प्रधान को थाना के दीवान ने जूते से पीट दिया। प्रधान संघ के आवाहन पर ग्राम प्रधानों ने एकजुट होकर एसडीएम बल्दीराय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बल्दीराय उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठी। प्रधान दीवान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

Body:वीओ : बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसड़ा के प्रधान सोनू कोरी पुत्र घेराऊ गांव में हुए जमीनी विवाद में दोनों पक्ष को समझाने बुझाने बुधवार को बल्दीराय थाना गए थे। ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों में आपसी सहमति से सुलह करवा दिया। ग्राम प्रधान सोनू कोरी ने आरोप लगाया कि थाना के मुंशी गोपाल कृष्ण तिवारी ने ₹ 2000 की मांग की। प्रधान के मुताबिक जब दोनों पक्षों का सुलह हो गया तो पैसे किस बात का। इतना सुनते ही थाना मुंशी आग बबूला हो गया और प्रधान को जूते से मारने लगा। प्रधान थाने से वापस आकर प्रधान संघ बल्दीराय से आप बीती बताई। प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीपाल पासी की सूचना पर क्षेत्र के सारे ग्राम प्रधान एकजुट होकर तहसील प्रांगण पहुंचे। प्रदर्शन करके ज्ञापन उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह को दिया। पुलिस महानिदेशक ,अनुसूचित जनजाति आयोग ,उत्तर प्रदेश मानवाधिकार , पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर,एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत करने की मांग की है । ज्ञापन देने में प्रधान संघ के प्रधान सत्यदेव यादव, महेश जायसवाल ,ब्रह्मानंद पांडे, बैजनाथ यादव ,गोकर्न शुक्ला, धर्मेंद्र तिवारी ,दशरथ यादव ,सुरेश कुमार, ओमप्रकाश ,शहंशाह, मोहम्मद शब्बीर ,तुफैल अहमद ,श्री राम ,प्रदीप यादव, श्यामा ,गुफरान, रामकेवल, जवाहर यादव व अकील अहमद ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह को ज्ञापन देकर थाने में तैनात मुंशी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।Conclusion:Ashutosh Mishra sultanpur 94150 49256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.