सुल्तानपुर: जिले में एक लाख इनामी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद के पिट बुल 2 कुत्ते प्रशासन के गले की हड्डी बन गया है. कुर्की की कार्रवाई के बाद संरक्षण की भूमिका निभाने को लेकर नगर पालिका और पशुपालन विभाग एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, वन विभाग ने दोनों कुत्तों को वन्यजीव होने से इनकार करते हुए पल्ला झाड़ लिया है.
दरअसल, बीते माह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत प्यारे पट्टी निवासी सिराज अहमद उर्फ पप्पू ने अधिवक्ता आजाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अधिवक्ता आजाद के मौसा और मौसी समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें 7 से अधिक लोगों को जेल भेजा जा चुका है. इस मामले में लापरवाही के चलते तत्कालीन देहात कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह लाइन हाजिर किए जा चुके हैं. वहीं, कोर्ट के आदेश पर कुर्की की प्रक्रिया रविवार को कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर की मौजूदगी में शुरू कराई गई थी.
कुर्की के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश सिराज अहमद पप्पू के घर में दो खतरनाक प्रजाति के 2 कुत्ते पाए गए हैं. इन कुत्तों के संरक्षण के लिए पुलिस विभाग ने पशुपालन विभाग को सूचना दी तो उसने मामले से पल्ला झाड़ लिया. बहरहाल पशुपालन विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि इसके लिए नगर पालिका प्रशासन जिम्मेदार है. नगर पालिका की तरफ से कुत्तों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. शासन की तरफ से पशुपालन विभाग ने इसके लिए नगर पालिका की व्यवस्था को ही जिम्मेदार ठहराया है.
इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी परिसर विवाद सांप्रदायिक नहीं, आध्यात्मिक मुद्दा: अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन
नगर पालिका अधिकारी श्यामेंद्र मोहन का कहना है कि जहां पर कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है, वह नगर पालिका के बाहर का क्षेत्र है. इसके लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है. कुत्तों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. इस संदर्भ में सामान्य कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए शासन का निर्देश प्राप्त हुआ है.
वहीं, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसएस यादव ने कहा कि सिराज अहमद के घर हुई कुर्की की प्रक्रिया से हमें अवगत कराया गया था. शासन की तरफ से कोई ऐसा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है कि खतरनाक किस्म के कुत्तों को ना पाला जाए. कुत्तों के लिए नगर पालिका जिम्मेदार विभाग है. शासन की तरफ से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लखनऊ इलाहाबाद जैसे महानगरों में चल रही है.
यह भी पढ़े-अभद्र टिप्पणी के बाद बवाल मामले में 15 आरोपियों को जेल, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस