सुलतानपुर: जिले के कादीपुर और जयसिंहपुर विधानसभा को स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने के लिए सांसद मेनका गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है. सांसद ने मंत्री जय प्रताप सिंह और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए सौ शैय्या अस्पताल बनाने को मंजूरी देने का आग्रह किया है.
जिला मुख्यालय से दूरी को बताया वजह
सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्र में आग्रह किया है कि कादीपुर और जयसिंहपुर दो विधानसभा हैं, इससे सीधे लाभान्वित होंगी. एक लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सेवा का सीधा लाभ मिलने लगेगा. अभी तक सुलतानपुर के सुदूरवर्ती कादीपुर और जयसिंहपुर के लोगों को 50 से अधिक किलोमीटर का लंबा सफर तय कर जिला अस्पताल पहुंचना होता है. इसकी वजह से अधिकांश लोगों की जान चली जाती है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर सांसद मेनका संजय गांधी ने कोरोना काल में अस्पताल खोलने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें- कहानी शेयर कर प्रियंका का पीएम पर तंज.. कहा- जहाज का कैप्टन गायब
कोरोना संक्रमितों का हो रहा इलाज
हालांकि इस समय सुलतानपुर जिला अस्पताल समेत L2 और L1 में कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. कादीपुर तहसील मुख्यालय जिले से 40 किलोमीटर और जयसिंहपुर तहसील मुख्यालय लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में वहां के लोगों को इलाज कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.