सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को अमीर बनने का बहुत ही बेहतरीन फार्मूला सुझाया है. दरअसल, सुलतानपुर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से धोपाप ब्रांड अगरबत्ती व धूपबत्ती का निर्माण शुरू हुआ था, जिसने अब साकार रूप ले लिया है. सांसद मेनका गांधी ने धोपाप की महिलाओं से मिलकर कहा कि यदि आप इसी तरह संघर्ष करती रहीं तो धोपाप ब्रांड देश का ब्रांड बन जाएगा.
उन्होंने कहा कि यही ब्रांड और आपकी मेहनत आपको अमीर बनाएगी. इस ब्रांड के जरिए जीवनोपयोगी 40 उत्पाद निर्मित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लगातार काम करने की जरूरत है. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न हो जाएंगी. सांसद ने कहा कि हम अपने लोगों को अमीर बनना चाहते हैं, खास तौर पर महिलाओं को. अगरबत्ती, मेहंदी, साबुन यह सब शुरुआती कदम है. यह पहला चरण है काम करने का. यह बहुत लंबा चरण है, लगातार काम करने की जरूरत है.
सुलतानपुर से मुंबई के लिए तुलसी एक्सप्रेसः उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से शुरू की गई मुंबई जाने की तीसरी ट्रेन तुलसी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. अब सुलतानपुर को लोगों को सप्ताह में 6 दिन मुंबई जाने के लिए ट्रेन की उपलब्धता हो गई है. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है.
अगरबत्ती धूपबत्ती का प्रशिक्षण शिविरः सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को सुलतानपुर दौरे के दूसरे दिन कादीपुर नगर पंचायत के सभागार का लोकार्पण किया. इसके साथ ही मेनका गांधी ने कादीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और वहां पौधरोपण भी किया. बजरंग नगर बाजार में समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे अगरबत्ती धूपबत्ती के प्रशिक्षण शिविर का भी उन्होंने निरीक्षण किया.
चंद्रयान-3 मिशन को लेकर कही बड़ी बातः कादीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने चंद्रयान-3 की सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने पूरी दुनिया में भारत देश को गौरवान्वित करने का काम किया है. मैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसरो के वैज्ञानिकों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कमाल कर दिया.