ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों की मदद को सांसद मेनका गांधी ने दिया अपना नाव - UP News

सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा के साथ अपने तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे के अंतिम दिन सुलतानपुर विधानसभा (sultanpur assembly) के धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत बाढ़ग्रस्त गांव अमऊजासरपुर में नाव पर सवार होकर बाढ़ पीड़ितों (flood victims) से मुलाकात की. साथ ही सांसद ने पीड़ित परिवारों की हर सभंव मदद करने का आश्वासन दिया.

बाढ़ पीड़ितों की मदद को सांसद मेनका गांधी ने दिया अपना नाव
बाढ़ पीड़ितों की मदद को सांसद मेनका गांधी ने दिया अपना नाव
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:19 PM IST

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा के साथ अपने तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे के अंतिम दिन सुलतानपुर विधानसभा (sultanpur assembly) के धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत बाढ़ग्रस्त गांव अमऊजासरपुर में नाव पर सवार होकर बाढ़ पीड़ितों (flood victims) से मुलाकात की व राहत सामग्री का वितरण किया.

सांसद ने ग्रामीणों को एनडीआरएफ की टीम भेजने व उनके आवाजाही को दो स्टीमर की व्यवस्था कराने की बात कही. साथ ही नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिलाने के अलावे हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी बल्दीराय समेत पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - सांसद मेनका गांधी ने दुकानदार को लगाई फटकार, पिंजरे में कैद तोते को किया आजाद

इसके पहले सांसद ने सौरमऊ, बालमपुर, आल्हादादपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और भाजपा कार्यालय में विभिन्न प्रकोष्ठ के नवगठित अध्यक्षों व पदाधिकारियों को संबोधित किया.

वहीं, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि स्थानीय बच्चों को सुविधा देने को अतिरिक्त नाव की व्यवस्था की गई है. इस नाव के सहारे बच्चे अपने स्कूल को जाएंगे. गोमती नदी में आई बाढ़ के कारण धनपतगंज क्षेत्र के एक दर्जन गांव संपर्क मार्ग से कट गए हैं. गांधी ने कहा कि बाढ़ पीड़ित गांव के नागरिकों को तत्कालिक राहत सामग्री वितरित की गई है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के आवाजाही और बच्चों के स्कूल जाने को दो नाव की व्यवस्था शीघ्र ही कर दी जाएगी. इसके इतर उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की भी कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है.

इधर, बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनकी पूरी फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है. वहीं, घरों में पानी के प्रवेश से उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सांसद ने मदद का आश्वासन दिया है और हमे उम्मीद है कि वे हमारी मदद को यूं ही सक्रिय रहेंगी.

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा के साथ अपने तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे के अंतिम दिन सुलतानपुर विधानसभा (sultanpur assembly) के धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत बाढ़ग्रस्त गांव अमऊजासरपुर में नाव पर सवार होकर बाढ़ पीड़ितों (flood victims) से मुलाकात की व राहत सामग्री का वितरण किया.

सांसद ने ग्रामीणों को एनडीआरएफ की टीम भेजने व उनके आवाजाही को दो स्टीमर की व्यवस्था कराने की बात कही. साथ ही नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिलाने के अलावे हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी बल्दीराय समेत पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें - सांसद मेनका गांधी ने दुकानदार को लगाई फटकार, पिंजरे में कैद तोते को किया आजाद

इसके पहले सांसद ने सौरमऊ, बालमपुर, आल्हादादपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और भाजपा कार्यालय में विभिन्न प्रकोष्ठ के नवगठित अध्यक्षों व पदाधिकारियों को संबोधित किया.

वहीं, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि स्थानीय बच्चों को सुविधा देने को अतिरिक्त नाव की व्यवस्था की गई है. इस नाव के सहारे बच्चे अपने स्कूल को जाएंगे. गोमती नदी में आई बाढ़ के कारण धनपतगंज क्षेत्र के एक दर्जन गांव संपर्क मार्ग से कट गए हैं. गांधी ने कहा कि बाढ़ पीड़ित गांव के नागरिकों को तत्कालिक राहत सामग्री वितरित की गई है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के आवाजाही और बच्चों के स्कूल जाने को दो नाव की व्यवस्था शीघ्र ही कर दी जाएगी. इसके इतर उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की भी कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है.

इधर, बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनकी पूरी फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है. वहीं, घरों में पानी के प्रवेश से उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सांसद ने मदद का आश्वासन दिया है और हमे उम्मीद है कि वे हमारी मदद को यूं ही सक्रिय रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.