सुलतानपुर: कुंभ के दौरान प्रयागराज में अखाड़ा जमाने वाले सगरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज इन दिनों सुलतानपुर में हैं. वे सीता कुंड घाट पर एक यज्ञ का आयोजन कर रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 खत्म होने और जम्मू-कश्मीर के भारत में सामान्य रूप से अन्य राज्यों की तरह विलय होने पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि देश और राष्ट्रीय हित के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कुछ लोग वोटों के चक्कर में इस फैसले पर राजनीति कर रहे हैं.
वोट की राजनीति के लिए कोई कुछ भी कर सकता है. यह फैसला भारत और कश्मीरियों के हक में है. सत्तारूढ़ दल और सहयोग करने वाली सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया जाना चाहिए. सारा देश एकसुर से इस फैसले का स्वागत कर रहा है. महज कुछ लोग वोट की खातिर फैसले पर उंगली उठा रहे हैं. राष्ट्रहित के मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
-मौनी महाराज, सगरा पीठाधीश्वर