ETV Bharat / state

सदन में बोले सपा विधायक ताहिर, कहा- मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने के लिए किया जा रहा दुष्प्रचार

पूर्व सांसद और सुलतानपुर के विधायक मोहम्मद ताहिर ने सदन में अपना मुद्दा उठाया है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) से कहा कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.

etv bharat
सपा विधायक ताहिर
author img

By

Published : May 30, 2022, 8:11 PM IST

सुलतानपुर: पूर्व सांसद और सुलतानपुर के विधायक मोहम्मद ताहिर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सदन में अपना मुद्दा उठा दिया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कहा कि मेरे खिलाफ दुष्ट चरित्र का झूठा मामला लाया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष की मनाही के बावजूद वह अपनी बात रखते रहे और चीखते रहे.

समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ताहिर खान इसौली विधानसभा सीट (Isauli assembly seat) के विधायक हैं. इससे पूर्व में सांसद भी सुलतानपुर जनपद के रह चुके हैं. लंबे समय से जमीन के कारोबार में भी इनकी संलिप्तता बताई जाती रही है. जमीन को लेकर एक महिला का ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आया है, जिसमें उसने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के दौरान रविवार को विधायक ने पत्रकार वार्ता कर अपनी पीड़ा बयां की थी. सोमवार को वे विधानसभा में अपना मुद्दा उठाते देखे गए.

इसे भी पढ़ेंः भाषण में अखिलेश ने खूब ली चुटकियां, बोले-कन्नौज को गोबर नहीं परफ्यूमरी प्लांट चाहिए

उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. यह बेहद गंभीर मामला है. मेरे परिवार को खतरा है. इन विरोधियों ने एक गैंग बना रखा है. वे अपराधी और भूमाफिया भी हैं. एक अनजान महिला द्वारा चरित्र हीनता का झूठा आरोप लगाया जा रहा है. इसकी सूचना वे सुलतानपुर पुलिस को दे रखी है. मुझ पर झूठा आरोप लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि अपनी शिकायत लिखित रूप में उपलब्ध कराइए. संसदीय कार्य मंत्री को आपकी शिकायत प्रेषित कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: पूर्व सांसद और सुलतानपुर के विधायक मोहम्मद ताहिर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सदन में अपना मुद्दा उठा दिया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कहा कि मेरे खिलाफ दुष्ट चरित्र का झूठा मामला लाया जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष की मनाही के बावजूद वह अपनी बात रखते रहे और चीखते रहे.

समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ताहिर खान इसौली विधानसभा सीट (Isauli assembly seat) के विधायक हैं. इससे पूर्व में सांसद भी सुलतानपुर जनपद के रह चुके हैं. लंबे समय से जमीन के कारोबार में भी इनकी संलिप्तता बताई जाती रही है. जमीन को लेकर एक महिला का ऑडियो वायरल होने का मामला सामने आया है, जिसमें उसने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के दौरान रविवार को विधायक ने पत्रकार वार्ता कर अपनी पीड़ा बयां की थी. सोमवार को वे विधानसभा में अपना मुद्दा उठाते देखे गए.

इसे भी पढ़ेंः भाषण में अखिलेश ने खूब ली चुटकियां, बोले-कन्नौज को गोबर नहीं परफ्यूमरी प्लांट चाहिए

उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदी मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. यह बेहद गंभीर मामला है. मेरे परिवार को खतरा है. इन विरोधियों ने एक गैंग बना रखा है. वे अपराधी और भूमाफिया भी हैं. एक अनजान महिला द्वारा चरित्र हीनता का झूठा आरोप लगाया जा रहा है. इसकी सूचना वे सुलतानपुर पुलिस को दे रखी है. मुझ पर झूठा आरोप लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि अपनी शिकायत लिखित रूप में उपलब्ध कराइए. संसदीय कार्य मंत्री को आपकी शिकायत प्रेषित कर दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.