ETV Bharat / state

काशी में अखिलेश यादव ने PM मोदी को घेरा; कहा-बेशक अमेरिका जाएं लेकिन हिन्दुस्तानी हथकड़ी-बेड़ियों से वापस न आएं - AKHILESH YADAV IN VARANASI

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर भी तंज कसते हुए कहा, कुंभ के आयोजन ने साबित कर दिया, विकसित भारत का रोड मैप अधूरा

वाराणसी एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव.
वाराणसी एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 8:21 PM IST

वाराणसीः सपा मुखिया अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लेकर महाकुंभ तक सरकार पर तीखा वार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी हीरा लेकर अमेरिका गए थे, इस बार कम से कम सोने की चेन ले जाते. पीएम अमेरिका से ऐसा व्यापार लाएं कि हमारे लोगों की भी खुशहाली हो.

जब सभी योजनाएं सफल तो पलायन क्यों कर रहे लोगः अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब चाहते है कि भारत मजबूत हो. यदि हमारे देश के नौजवान कानून तोड़कर गए तो यह किसकी नाकामयाबी है. वे मजबूरी में देश छोड़कर घर परिवार से दूर विदेश जा रहे है, क्योंकि वहां बेहतर अवसर मिलेगा, जीवन अच्छा रहेगा. पंजाब, गुजरात में विदेश भेजने के नाम पर दलाल पैसा वसूलते हैं. सबसे ज्यादा भारत से जाने वालों में गुजरात के लोगों की सूची होगी. भारत इतना मजबूत हो कि कोई देश हथकड़ी-बेड़ी लगाकर हमारे नागरिकों को न भेजे. अमृतकाल में अमृतसर में हथकड़ी-बेड़ी लगाकर उन्हें उतारना भारत को नीचा दिखाने की कोशिश है. हमारा यही निवेदन और अपील होगी सरकार से कोई भी हिन्दुस्तानी हथकड़ी-बेड़ियों से वापस न आएं. भाजपाई तमाम योजनाओं को सफल बता रहे है. मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप, इंडिया डिजिटल इंडिया को सफल बता रहे हैं तो फिर लोग पलायन क्यों कर रहे हैं. भारत छोड़कर क्यों जा रहे है?

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

सरकार के बजट से छाई मायूसीः अखिलेश यादवने आगे कहा कि दावा तो यह है कि भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था से दूसरे-तीसरे नम्बर पर पहुंच जाएगा. भारत सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश हुआ है. नौकरी, रोजगार, किसान की आय और भारत का रोडमैप तैयार करने का दावा किया गया. लेकिन बजट आने के बाद जो मायूसी छाई है, जो आंकड़े सामने नज़र आए उससे न तो विकसित भारत बनने जा रहा है, नहीं इससे कोई अर्थव्यवस्था बढ़ने जा रही है. नौकरी रोजगार, और मैन्यूफैक्चरिंग के दावे असफल रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि जिस बजट ने न नौकरी दी हो, किसानों की आय दुगनी न की हो, जिससे व्यापार न बढ़ा हो, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को फायदा न हुआ हो, उस बजट ने सिर्फ मायूसी दी है और निराश किया है. इस सरकार ने जनता को धोखा दिया है.

वक्फ बिल लाकर जनता का ध्यान भटकाना चाह रही भाजपाः अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बिल लाकर भाजपा सरकार जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी से बांट रहे है. यह उनका पुराना तरीका है. भाजपा सरकार ने कहा कि विकसित भारत बनेगा, वाराणसी को क्योटो बनाएंगे. भारत का इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसा होना था? कुंभ में अगर 100 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद से तैयारी होती तो लोगों को असुविधा नहीं होती. महाकुंभ में आकर लोग बड़े पैमाने पर परेशान हुए. लोगों की जानें गई है. भगदड़ में ही नहीं जो श्रद्धालु आए उनकी भी जाने गई हैं. सरकार नहीं बता पा रही है कि मौत के आंकड़े क्या है? सरकार वस्तुतः यह जानकारी छुपा रही है.

विकसित भारत का रोडमैप आधा-अधूराः अखिलेश ने कहा कि कुंभ के आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि जो विकसित भारत का रोडमैप है, वह आधा-अधूरा है. कुंभ में पुण्य के लिए लोग श्रद्धा से आते हैं. यह सदियों से यह चलता आया है. भाजपा सरकार ने कुंभ पर जितना पैसा खर्च किया है और बड़े-बड़े दावे किए हैं उससे तो यही लगता है कि कुंभ की पौराणिकता तथा महाराजा हर्षवर्धन का कुंभ के आयोजन में कोई योगदान ही नहीं था. अखिलेश यादव ने कहा कि अभी मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा जीत तो गई परन्तु एक में आप गड़बड़कर सकते हो लेकिन 403 में भाजपा की चार सौ बीसी नहीं चलेगी. एक में लड़कर तो बेईमानी कर सकते हो. उपचुनाव में बीएलओ हटाए गए, कुछ खास जातियों के पुलिस वाले रखे गए, कुछ प्रिसाइडिंग अफसर बूथ में बैठकर टारगेट पूरा कर रहे थे। इस बेईमानी से लोकतंत्र कैसे बचेगा.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम नहीं कर पा रही सरकार: अखिलेश यादव

वाराणसीः सपा मुखिया अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से लेकर महाकुंभ तक सरकार पर तीखा वार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी हीरा लेकर अमेरिका गए थे, इस बार कम से कम सोने की चेन ले जाते. पीएम अमेरिका से ऐसा व्यापार लाएं कि हमारे लोगों की भी खुशहाली हो.

जब सभी योजनाएं सफल तो पलायन क्यों कर रहे लोगः अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब चाहते है कि भारत मजबूत हो. यदि हमारे देश के नौजवान कानून तोड़कर गए तो यह किसकी नाकामयाबी है. वे मजबूरी में देश छोड़कर घर परिवार से दूर विदेश जा रहे है, क्योंकि वहां बेहतर अवसर मिलेगा, जीवन अच्छा रहेगा. पंजाब, गुजरात में विदेश भेजने के नाम पर दलाल पैसा वसूलते हैं. सबसे ज्यादा भारत से जाने वालों में गुजरात के लोगों की सूची होगी. भारत इतना मजबूत हो कि कोई देश हथकड़ी-बेड़ी लगाकर हमारे नागरिकों को न भेजे. अमृतकाल में अमृतसर में हथकड़ी-बेड़ी लगाकर उन्हें उतारना भारत को नीचा दिखाने की कोशिश है. हमारा यही निवेदन और अपील होगी सरकार से कोई भी हिन्दुस्तानी हथकड़ी-बेड़ियों से वापस न आएं. भाजपाई तमाम योजनाओं को सफल बता रहे है. मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप, इंडिया डिजिटल इंडिया को सफल बता रहे हैं तो फिर लोग पलायन क्यों कर रहे हैं. भारत छोड़कर क्यों जा रहे है?

मीडिया से बातचीत करते अखिलेश यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

सरकार के बजट से छाई मायूसीः अखिलेश यादवने आगे कहा कि दावा तो यह है कि भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था से दूसरे-तीसरे नम्बर पर पहुंच जाएगा. भारत सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश हुआ है. नौकरी, रोजगार, किसान की आय और भारत का रोडमैप तैयार करने का दावा किया गया. लेकिन बजट आने के बाद जो मायूसी छाई है, जो आंकड़े सामने नज़र आए उससे न तो विकसित भारत बनने जा रहा है, नहीं इससे कोई अर्थव्यवस्था बढ़ने जा रही है. नौकरी रोजगार, और मैन्यूफैक्चरिंग के दावे असफल रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि जिस बजट ने न नौकरी दी हो, किसानों की आय दुगनी न की हो, जिससे व्यापार न बढ़ा हो, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को फायदा न हुआ हो, उस बजट ने सिर्फ मायूसी दी है और निराश किया है. इस सरकार ने जनता को धोखा दिया है.

वक्फ बिल लाकर जनता का ध्यान भटकाना चाह रही भाजपाः अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बिल लाकर भाजपा सरकार जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी से बांट रहे है. यह उनका पुराना तरीका है. भाजपा सरकार ने कहा कि विकसित भारत बनेगा, वाराणसी को क्योटो बनाएंगे. भारत का इन्फ्रास्ट्रक्चर कैसा होना था? कुंभ में अगर 100 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद से तैयारी होती तो लोगों को असुविधा नहीं होती. महाकुंभ में आकर लोग बड़े पैमाने पर परेशान हुए. लोगों की जानें गई है. भगदड़ में ही नहीं जो श्रद्धालु आए उनकी भी जाने गई हैं. सरकार नहीं बता पा रही है कि मौत के आंकड़े क्या है? सरकार वस्तुतः यह जानकारी छुपा रही है.

विकसित भारत का रोडमैप आधा-अधूराः अखिलेश ने कहा कि कुंभ के आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि जो विकसित भारत का रोडमैप है, वह आधा-अधूरा है. कुंभ में पुण्य के लिए लोग श्रद्धा से आते हैं. यह सदियों से यह चलता आया है. भाजपा सरकार ने कुंभ पर जितना पैसा खर्च किया है और बड़े-बड़े दावे किए हैं उससे तो यही लगता है कि कुंभ की पौराणिकता तथा महाराजा हर्षवर्धन का कुंभ के आयोजन में कोई योगदान ही नहीं था. अखिलेश यादव ने कहा कि अभी मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा जीत तो गई परन्तु एक में आप गड़बड़कर सकते हो लेकिन 403 में भाजपा की चार सौ बीसी नहीं चलेगी. एक में लड़कर तो बेईमानी कर सकते हो. उपचुनाव में बीएलओ हटाए गए, कुछ खास जातियों के पुलिस वाले रखे गए, कुछ प्रिसाइडिंग अफसर बूथ में बैठकर टारगेट पूरा कर रहे थे। इस बेईमानी से लोकतंत्र कैसे बचेगा.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम नहीं कर पा रही सरकार: अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.