सुलतानपुर: जिले में प्राथमिक विद्यालयों को गोद लिए जाने के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भाजपा के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र की पहल पर 200 से अधिक प्राथमिक विद्यालय गोद लिए जा चुके हैं. इन विद्यालयों में सुविधाओं को बढ़ाने का मेनका गांधी ने आह्वान किया. उन्होंने उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को आह्वान किया कि वे प्राथमिक विद्यालयों को गोद लें और वहां की व्यवस्था सुधारने में सहयोग प्रदान करें.
मेनका गांधी चार दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची. कम पोषण से बच्चों का दिमाग नहीं हो पाता विकसित प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण कराने के लिए आगे आने वाले लोगों को मेनका गांधी ने प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि जो लोग कमरा बनवाने के लिए तैयार हैं, उन्हें फौरन इजाजत दे दी जाए. हम कतई नहीं सुनना चाहते कि लोग कमरा बनवाने के लिए तैयार थे और उन्हें इजाजत नहीं दी गई. हम बुजुर्गों के लिए पार्क बना रहे हैं. बच्चों को पोषण कम मिलता है. पोषण कम मिलने से बच्चों का दिमाग विकसित नहीं हो पाता है. पोषण कम मिलने से हुई असमानता को जीवन भर ठीक नहीं किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर : सीएए सवाल पर मेनका गांधी ने फेरा चेहरा, देखिए वीडियो