सुलतानपुर: राजधानी लखनऊ और सुलतानपुर के बीच चलने वाली 12 कोच की मेमू स्पेशल ट्रेन का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रेल प्रशासन ने इसके फिटनेस की कवायद शुरू कर दी है. फिटनेस गाजियाबाद में होने के बाद मेमू स्पेशल ट्रेनों को रेल ट्रैक पर उतारा जाएगा.
लखनऊ-सुलतानपुर के लिए उठी मांग
कांग्रेस कार्यकाल के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की पहल पर मेमू स्पेशल ट्रेन का जगदीशपुर से लखनऊ के बीच संचालन शुरू किया गया था. अमेठी जिले के जगदीशपुर में रेल वॉशिंग सेंटर नहीं होने के चलते, इसे बड़े पैमाने पर सुलतानपुर चलाए जाने की मांग उठी. इस तरह मेमू का विस्तार किया गया और सुलतानपुर से लखनऊ के बीच यह स्पेशल गाड़ी चलाई गई.
प्लेटफॉर्म संख्या तैयार किया गया
हर स्टेशन पर ठहरने वाली यात्री गाड़ी दैनिक यात्रियों के लिए काफी मुफीद साबित हुई. इलेक्ट्रिक इंजन वाली मेमू के लिए सुलतानपुर में प्लेटफॉर्म संख्या तैयार किया गया. बाकायदा इलेक्ट्रिक विस्तार की कवायद को मूर्त रूप दिया गया. लेकिन लॉकडाउन के चलते सुलतानपुर-लखनऊ के बीच 13 से अधिक स्टेशनों पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
यात्रियों को मिलेगी राहत
यात्रियों का इंतजार अब खत्म होगा. सुलतानपुर, बंधुआ कला, शिवनगर, मुसाफिरखाना, अढनपुर, निहालगढ़, सिंदुरवा, अकबरगंज , चौबीसी, हैदर गढ़, त्रिवेदीगंज,, छदरौली, रहमत नगर, अनूपगंज, बक्कास और उतरेटिया समेत लखनऊ जंक्शन के यात्रियों को मेमो ट्रेन के चलने से बड़ी राहत मिलेगी.