सुलतानपुर: जनपद में शिक्षा का उजियारा फैलाने के जनक माने जाने वाले बाबू गणपत सहाय की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गणपत सहाय महाविद्यालय पहुंचे. उन्होंने वहां कैडेटों की सलामी ली और कहा कि एनसीसी कैडेटस् के मार्गदर्शन से लोग अपने चरित्र का निर्माण करें, इसके साथ ही राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें.
मंत्री ने किया शिक्षा के उजियारे को फैलाने का आह्वान
- चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शुक्रवार की दोपहर सुलतानपुर पहुंचे.
- प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम के बाद वे सीधे शहर के पयागीपुर चौराहे स्थित गणपत सहाय महाविद्यालय पहुंचे.
- महाविद्यालय में आधा दर्जन से अधिक डिग्री कॉलेज की स्थापना करने वाले बाबू गणपत सहाय की पुण्यतिथि में शामिल हुए.
- इस दौरान एनसीसी कैडेटस् ने उन्हें सलामी दी.
- इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने शिक्षा के उजियारे को और फैलाने का आह्वान किया.